पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
मुल्तान सभा डबवाली द्वारा कल लोहड़ी पर्व का सामूहिक आयोजन पंजाबी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद सभा सदस्यों व मुल्तानी बिरादरी के परिवारों की उल्लेखनीय उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया। सभा प्रधान आशीष मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में डबवाली शहर के साथ-साथ खुइयां मल्काना, सुखेराखेड़ा, बिज्जूवाली, गोदिका, लोहगढ़ व अहमदपुर दारेवाला सहित विभिन्न गांवों से लोगों ने पहुंचकर लोहड़ी पर्व की खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया। कार्यक्रम में प्रत्येक सदस्य अतिथि भी था और मेजबान भी।इस अवसर पर सभा के सरपरस्त चरणजीत मेहता ने कहा कि सामूहिक तौर पर पर्व मनाने की परंपरा बराबरी, सम्मान और सहभागिता की भावना को बढ़ावा देती है। सभा संरक्षक कालूराम मेहता ने कहा कि लोहड़ी जैसे आयोजन समाज में भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं तथा सदस्यों की एकजुटता ही मुल्तान सभा की वास्तविक शक्ति है।
वहीं, सभा अध्यक्ष आशीष मेहता ने कहा कि यह आयोजन केवल पारंपरिक पर्व तक सीमित नहीं है बल्कि मुल्तान सभा की एकता, संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक मूल्यों का सशक्त प्रदर्शन बन गया है। भाईचारे, अपनत्व और सकारात्मक ऊर्जा के माहौल में सभी उपस्थित सदस्य भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जुड़ गए हैं। ऐसे आयोजनों से परंपराएं जीवित रहती हैं, युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ती है और संगठन एक परिवार का रूप धारण कर लेता है। उपाध्यक्ष संजय मेहता गोदिका ने कहा कि दूर-दराज से आए सदस्यों की सहभागिता ने मुल्तान सभा को एक परिवार के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने पूरी आयोजन टीम के अनुशासन और समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर ईश्वर से प्रार्थना की गई कि मुल्तान सभा परिवार में सदैव शांति, सौहार्द, आपसी सम्मान और एकता बनी रहे।
कार्यक्रम की सफलता के पीछे सुनियोजित तैयारी, अनुशासन और टीम भावना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर उपाध्यक्ष संजय मेहता (टिंकू), सभा सचिव भजन मेहता, कोषाध्यक्ष हकीकत मेहता, राजिंदर मेहता, विंकल मेहता, जिंकल मेहता, विशाल मेहता, चयन मेहता, राजेश मेहता, हिमांशु मेहता, सुशील मेहता, पंकज मेहता,सुरेश मेहता, कृष्ण मेहता, रजत मेहता, प्रशांत मेहता, सुभाष मेहता, डा. लोकेश्वर वधवा, सुनील मेहता पीआरओ, तिलक मेहता, विनोद मेहता, मुनीष मेहता, आशु मेहता, गुरदित्त दुरेजा, कमल कांत दुरेजा, जयंत जग्गा, सुरेश लांबा, अमित मेहता, पिंचू मेहता, दीनानाथ, राकेश मेहता, शंटी मुंजाल, पवन मुंजाल सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
