डबवाली के रिटायर्ड पोस्टमास्टर श्री चमन लाल मिढा की सुपुत्री मीनाक्षी आहूजा ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीगंगानगर (राजस्थान) में कार्यरत मीनाक्षी आहूजा को टांटिया यूनिवर्सिटी द्वारा पी.एच.डी. (डॉक्ट्रेट) की उपाधि प्रदान की गई है।
उन्होंने अपना शोध कार्य प्रसिद्ध बाल साहित्य रचनाकार गोविंद शर्मा के साहित्य पर 'गोविंद शर्मा के बाल साहित्य में चिंतन-नैतिकता और यथार्थ' विषय के तहत डॉ. दशरथ के निर्देशन में पूरा किया है।
बता दें कि मीनाक्षी आहूजा न केवल एक वरिष्ठ अध्यापिका हैं, बल्कि एक जानी-मानी कवयित्री भी हैं। उन्हें राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर द्वारा भी पुरस्कृत किया जा चुका है और उनके अब तक तीन कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। वर्तमान में वे फतूही स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रही हैं।


