पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
शहर के बठिंडा रोड सिरसा रेस्ट हाऊस में रविवार को लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान डेली पैसेंजर ग्रुप के सदस्यों ने एक मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेन संख्या 19226 (जम्मू तवी-भक्त की कोठी), जो प्रतिदिन सुबह 10:15 बजे डबवाली से चलती थी, जिससे प्रतिदिन सैंकड़ों यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचते थे। उसकी जगह अब ट्रेन संख्या 14804, मंडी डबवाली से रात्रि 11:00 बजे कर दी गई है। जिसके कारण सैंकड़ों दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर नौकरीपेशा, विद्यार्थी एवं व्यापारी वर्ग बहुत प्रभावित है। इसके साथ ही बीकानेर के लिए सुबह 5:10 बजे ट्रेन संख्या 14887 चलती है। उसके बाद अगली टे्रन रात्रि 7:15 बजे 19224 है। इस प्रकार बीकानेर के लिए लगभग 14 घंटे का अंतराल हो जाता है। इस बीच एक यात्री ट्रेन 11:35 बजे 54701 चलती है, जिसमें इतनी भीड़ होती है कि रोजाना झगड़े की स्थिति बन जाती है और यात्रियों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती।डबवाली निवासी सुनील मुरेजा, राजेश कामरा, सुमित मिढा, राजेश जैन काला, पंकज मिढा, निशू मिढा व डेली पैसेंजर ग्रुप के अन्य साथियों ने रोजाना यात्रियों को आ रही परेशानियों से अवगत करवाते हुए ट्रेन के पुराने समय को बहाल करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने उनके द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को जल्द ही रेलवे के संबंधित अधिकारियों को भेजकर ट्रेन का पुराना समय बहाल करने का आश्वासन दिया है।
