पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
अपैक्स लेडीज क्लब ने आज कॉलोनी रोड पर मेहता धर्मशाला के बाहर दूध शरबत की छबील लगाकर सेवा कार्य किया।
यह कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन अचानक बारिश आने के बावजूद महिला सदस्यों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और महिलाओं ने शरबत वितरण का कार्य जारी रखा। महिलाओं के अनूठे सेवा भाव को देखकर हर किसी ने उनकी सराहना की।
प्रधान मीरा जग्गा के नेतृत्व में सभी महिला सदस्यों ने पूरे सेवा भाव के साथ रोड पर आने जाने वालों को रोक कर प्रसाद के रूप में दूध शरबत पिलाया।
इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे एसबीआई के मैनेजर अजय कुमार ने भी सभी महिला सदस्यों के समर्पण भाव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मकता फैलाते हैं।
इस मौके पर उर्मिल जोड़ा, सरपरस्त सविता चौधरी, प्रोजेक्ट प्रमुख केशियर प्रियंका शर्मा व उपप्रधान मीनाक्षी चुघ के साथ-साथ दीपिका कपूर, ललिता मुंजाल, सविता सचदेवा, शालू जौड़ा, वीणा गोगिया, मीनू वधवा, पूनम मेहता, लवली लूना, सुषमा चुघ, नीरू मेहता के अलावा छिंदरपाल सिंह सरां पान्ना, शैम्पी सिडाना, अपैक्स प्रधान विक्रमजीत सूर्या, सुदेश आर्य, एसएस जौड़ा आदि ने भी मौजूदगी दर्ज करवाई।
