- मार्च पास्ट में ए-ग्रेड, कलर पार्टी में ए-ग्रेड और बैंड में बी-ग्रेड राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला सिरसा का 113 सदस्यीय दल लखनऊ में आयोजित गोल्डन जुबली एवम् 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शानदार भागीदारी निभाने के बाद देर शाम वापस लौट आया। भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव एवं जम्बूरी कंटीजैट लीडर सुखदेव सिंह ढिल्लों ने बताया कि 23 से 29 नवंबर तक चले इस भव्य आयोजन में दल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, जैसे मार्च पास्ट , कलर पार्टी , बैंड एवम् यूथ फॉर्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिरसा जिला ने हरियाणा स्टेट को री-परेजैट किया। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मार्च पास्ट में ए-ग्रेड, कलर पार्टी में ए-ग्रेड और बैंड में बी-ग्रेड राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, साहसिक गतिविधियों और नेतृत्व कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला अधिकारियों ने किया दल का मार्गदर्शन:
इस पूरी राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने दल का मार्गदर्शन किया। दोनों अधिकारियों ने शिविर में हर गतिविधि की निगरानी की, बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा दल को हर स्तर पर मार्गदर्शन देते हुए सिरसा जिले का गौरव बढ़ाया। जिला अधिकारियों ने दल की सुरक्षित वापसी पर प्रसन्नता जताई ,डीओसी डॉ इन्द्र सैन स्टेट स्टाफ हरियाणा ने कहा कि इस दल ने अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क की मिसाल पेश की है।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला सिरसा का 113 सदस्यीय दल लखनऊ में आयोजित गोल्डन जुबली एवम् 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी में शानदार भागीदारी निभाने के बाद देर शाम वापस लौट आया। भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव एवं जम्बूरी कंटीजैट लीडर सुखदेव सिंह ढिल्लों ने बताया कि 23 से 29 नवंबर तक चले इस भव्य आयोजन में दल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, जैसे मार्च पास्ट , कलर पार्टी , बैंड एवम् यूथ फॉर्म में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिरसा जिला ने हरियाणा स्टेट को री-परेजैट किया। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मार्च पास्ट में ए-ग्रेड, कलर पार्टी में ए-ग्रेड और बैंड में बी-ग्रेड राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, साहसिक गतिविधियों और नेतृत्व कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला अधिकारियों ने किया दल का मार्गदर्शन:
इस पूरी राष्ट्रीय जंबूरी के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी ने दल का मार्गदर्शन किया। दोनों अधिकारियों ने शिविर में हर गतिविधि की निगरानी की, बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा दल को हर स्तर पर मार्गदर्शन देते हुए सिरसा जिले का गौरव बढ़ाया। जिला अधिकारियों ने दल की सुरक्षित वापसी पर प्रसन्नता जताई ,डीओसी डॉ इन्द्र सैन स्टेट स्टाफ हरियाणा ने कहा कि इस दल ने अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क की मिसाल पेश की है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया समापन:
लखनऊ में आयोजित इस विशाल जंबूरी का उद्घाटन राज्यपाल यूपी आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया तो समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 29 नवंबर को किया गया। समापन समारोह में देशभर के लगभग 35,000 स्काउट्स एवं गाइड्स ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। जंबूरी के दौरान प्रतिभागियों को देशभर की कला-संस्कृति, शिविर जीवन, साहसिक गतिविधियों, राष्ट्रभक्ति गीत, खेल, आदान प्रदान कार्यक्रमों,ग्लोबल विलेज और नेतृत्व प्रशिक्षणों में भाग लेने का अवसर मिला।
दल के साथ रहे स्काउट मास्टर लखविंदर सिंह, गुरदास सिंह, जसपाल सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार, जगदीश चिंदौरा, जगसीर सिंह , बलबीर सिंह, सिकन्दर सिंह तथा गाइड कैप्टन सरिता और सुनीता रानी, इन्दु सहारण , डिम्पल, आरती ने बताया कि बच्चों ने उत्साह और अनुशासन के साथ हर गतिविधि में सक्रिय योगदान दिया। उषा गुप्ता डीओसी ने बताया कि डेफोडिल स्कूल मोजदीन का बैंड जंबूरी में आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूल प्रिंसिपल रणजीत सिंह ने बच्चों शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
लखनऊ में आयोजित इस विशाल जंबूरी का उद्घाटन राज्यपाल यूपी आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने किया तो समापन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा 29 नवंबर को किया गया। समापन समारोह में देशभर के लगभग 35,000 स्काउट्स एवं गाइड्स ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक विविधता की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। जंबूरी के दौरान प्रतिभागियों को देशभर की कला-संस्कृति, शिविर जीवन, साहसिक गतिविधियों, राष्ट्रभक्ति गीत, खेल, आदान प्रदान कार्यक्रमों,ग्लोबल विलेज और नेतृत्व प्रशिक्षणों में भाग लेने का अवसर मिला।
दल के साथ रहे स्काउट मास्टर लखविंदर सिंह, गुरदास सिंह, जसपाल सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार, जगदीश चिंदौरा, जगसीर सिंह , बलबीर सिंह, सिकन्दर सिंह तथा गाइड कैप्टन सरिता और सुनीता रानी, इन्दु सहारण , डिम्पल, आरती ने बताया कि बच्चों ने उत्साह और अनुशासन के साथ हर गतिविधि में सक्रिय योगदान दिया। उषा गुप्ता डीओसी ने बताया कि डेफोडिल स्कूल मोजदीन का बैंड जंबूरी में आकर्षण का केंद्र रहा। स्कूल प्रिंसिपल रणजीत सिंह ने बच्चों शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
जिला अधिकारियों ने कहा कि जिला का पूरा दल हरियाणा की संस्कृति और आत्मविश्वास का सर्वश्रेष्ठ रूप प्रस्तुत करने में सफल रहा। उन्होंने सभी सदस्यों को सुरक्षित वापसी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी है।

