पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता के प्रांतीय स्तर का अगला चरण सिवानी में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग साठ टीमों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति के कारण प्रतियोगिता का स्तर अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। इस प्रांतीय मंच पर डबवाली स्थित बाल मंदिर स्कूल की कनिष्ठ वर्ग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो विद्यालय एवं नगर के लिए गर्व का विषय बना। वहीं वरिष्ठ वर्ग की टीम ने भी सशक्त सहभागिता निभाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसकी निर्णायकों द्वारा सराहना की गई।
इससे पूर्व ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता का स्थानीय स्तर पर आयोजन डबवाली के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में उत्साहपूर्वक किया गया था। प्रतियोगिता में शहर के अनेक विद्यालयों ने भाग लिया और पूरे वातावरण में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं बौद्धिक उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में बाल मंदिर स्कूल की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण तथा शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का प्रतिफल रही।
प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से यशिका और पुलकित तथा कनिष्ठ वर्ग से दक्ष और आरव ने अपनी गहन जानकारी, स्पष्ट अभिव्यक्ति और विभिन्न विषयों पर मजबूत पकड़ से सभी को प्रभावित किया। इन विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी श्रीमती मीरा गांधी, अश्विनी कुमार और गगन सर के निर्देशन में की। शिक्षकों द्वारा विषयवस्तु, प्रस्तुति शैली और मानसिक संतुलन पर दिया गया प्रशिक्षण विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और ज्ञानवृद्धि में सहायक सिद्ध हुआ।
विद्यालय में शिक्षा को पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए विद्यार्थियों को प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं, करंट अफेयर्स और समाचार पत्रों के अध्ययन के लिए प्रेरित किया जाता है। प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र कुमार कौशिक द्वारा प्रतिदिन सभा में विद्यार्थियों को समाचार पत्र पढ़ने और देश-दुनिया की गतिविधियों से अवगत रहने की सलाह दी जाती है, जिससे उनका सामान्य ज्ञान सुदृढ़ हो सके। इस निरंतर प्रेरणा और मार्गदर्शन का सकारात्मक परिणाम इन उपलब्धियों के रूप में सामने आया है।
विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे उनके कठोर परिश्रम और शिक्षकों के समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया। प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र कुमार कौशिक ने कहा कि ‘भारत को जानो’ जैसी प्रतियोगिताएँ न केवल ज्ञानवर्धन का माध्यम होती हैं, बल्कि बच्चों में राष्ट्रप्रेम, इतिहास-बोध, तर्कशक्ति और मंच पर आत्मविश्वास से बोलने की क्षमता भी विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन यह सिद्ध करता है कि सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी प्रतिभागियों और मार्गदर्शक शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए इसे विद्यालय के गौरव में वृद्धि करने वाली उपलब्धि बताया।
प्रांतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने का यह पहला गौरव वर्षों के बाद डबवाली के नाम दर्ज हुआ है। इस उपलब्धि को भारतीय विकास परिषद के दिवंगत सतपाल जग्गा जी की स्मृति को समर्पित किया गया। सतपाल जग्गा विद्यालयों की टीमों को लाने-ले जाने से लेकर मंच पर हर स्तर पर सहयोग प्रदान करने तक सदैव बच्चों के साथ खड़े रहते थे। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और परिषद के सदस्यों का सहयोग आज भी सभी को प्रेरित करता है। उनकी कमी आज भी गहराई से महसूस की जा रही है, और यह सफलता उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित की गई।
भारत विकास परिषद डबवाली के प्रधान उग्रसेन गर्ग, सचिव भजन मैहता व अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रांत स्तर पर पुरस्कार जीतने के लिए बाल मंदिर स्कूल के प्रबंधकों व बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

