पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
बाल मंदिर स्कूल में शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) हरियाणा डिवीजन की महाप्रबंधक (क्षेत्र) शरणदीप कौर बराड ने आकस्मिक भ्रमण किया और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से छात्रों को आशीर्वाद देकर अनुगृहित किया। शरणदीप कौर बराड सिरसा जिले में डीसी पद का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं । उनके आकस्मिक भ्रमण से समस्त बाल मंदिर परिवार ने हर्ष एवं गौरव अनुभव किया।
बाल मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज जिंदल, प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक, वीना बजाज, रमनदीप कौर तथा डी.पी.ई सुखविंदर सिंह,शाहजिन्दर सिंह तथा विद्यालय के पदाधिकारी छात्र स्कूल हेडगर्ल हसरत कौर, स्पोर्ट्स हेडगर्ल जैस्मीन कौर एवं स्पोर्ट्स कैप्टन लवप्रीत कौर ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया । प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने सहर्ष पुष्पगुच्छ भेंट कर मैडम बराड़ का अभिनंदन किया। इसके पश्चात शरणदीप बराड ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए विज्ञान, कंप्यूटर की प्रयोगशालाएं,लाइब्रेरी, खेल के मैदान, ओपन एयर जिम आदि स्थानों का अवलोकन किया । वे विद्यालय के अति आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर , स्वच्छता, हरित वातावरण को देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यालय की प्रबंधन समिति अपने विद्यालय के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ श्रेष्ठतम सुविधा भी प्रदान कर रही है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज जिंदल को उनके प्रशंसनीय प्रयासों के लिए बधाई दी तथा प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक की कर्मठता एवं सुनियोजित व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
उन्होंने छात्रों को कहा कि उन्हें अपना भविष्य सुंयोजित करने के लिए एक श्रेष्ठतम प्लेटफार्म मिला है और वे इस सुअवसर का लाभ उठाकर अपने श्रेष्ठतम भविष्य का निर्माण करते हुए देश की सेवा करें। अध्यक्ष नीरज जिंदल एवं प्रिंसिपल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मैडम बराड़ को सम्मानित किया और उनके गरिमामयी भ्रमण के लिए सहृदय आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आईएएस शरणदीप कौर बराड़ की गौरवमयी उपस्थिति समस्त बाल मंदिर परिवार के लिए गर्व का विषय है।
