- मरीजों को दवाई व चश्मे भी किये निशुल्क वितरित
श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा अरोड़वंश आदर्श हाई स्कूल, श्री अरूट मार्ग में आँख,दिमाग व हड्डी रोगों की जांच के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ डबवाली के सुप्रसिद्ध डॉ एस.एस.गुलाटी एवं डॉ पी.के अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सिंह सेठी की अध्यक्षता में किया गया।
इस शिविर में बठिंडा के निओ पोलिस हॉस्पिटल से आंखों के रोगों के माहिर डॉक्टर कर्ण सारवाल ने 91 मरीजों की जांच की तथा दिमाग के रोगों की माहिर डॉ शैलजा डोडा सारवाल ने 68 रोगियों की जांच की। डॉक्टर कर्ण ने आये हुए लोगो को आंख के रोग के लक्षणों के बारे में बताया और उपचार के बारे में जानकारी दी।इसी तरह डॉ शैलजा ने भी आये हुए लोगो को दिमाग के रोगों जैसे मिर्गी,अधरंग,हाथो पैरो का सुन्न होना प्रति लोगो को जागरूक किया।
इसके अलावा इस शिविर में अबोहर से वरुण धाम चैरिटेबल हॉस्पिटल के एचओडी डॉ स्वामी बागेश्वर ने भी अपनी सेवाऐ दी। डॉ बागेश्वर ने मरीजों की बीमारी व्यायाम, मैन्युअल थेरेपी, इलेक्टरल थेरेपी द्वारा मरीजों की बीमारियों को ठीक करने बारे जानकारी दी। उन्होंने 84 मरीजों का उपचार किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सिंह सेठी, उपप्रधान विजय सेठी, महासचिव अजय सिंह ग्रोवर, कोषाध्यक्ष रंजीव सेठी,ऑडीटर रजनीश मोंगा, कार्यकारिणी सदस्य अशोक मदान,वितीय सलाहकार इंदरप्रीत सिंह मोंगा,सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र धमीजा व हरदीप(रिंकू)सचदेवा,पी.आर.ओ मुनीष मोंगा,युवा मंच प्रभारी अजय ग्रोवर,युवा मंच की पूरी टीम जिसमे प्रधान परमजीत (प्रीत)सिंह मोंगा, सचिव नरेश मोंगा,मुनीष सेठी,उपप्रधान शिवांक मोंगा,अक्षय सेठी,पीआरओ दुशान्त सेठी अन्य पदाधिकारियों के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब में अरदास कर शिविर का शुभारंभ किया।
संबोधन में मुख्यातिथि डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन समाज के लोगों के लिए लाभदायक साबित होता है। जो लोग बीमारी की जांच के लिए दूुर दराज अस्पताल में नहीं जा सकते उन्हें शिविर में निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा मिलती है।
मंच संचालन करते हुए महासचिव अजय सिंह ग्रोवर ने कहा कि युवा मंच द्वारा समाजसेवा क्षेत्र में निरंतर कार्य करते हुए इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे।अंत में वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सेठी ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर सभा के सरप्रस्त शाम सिंह सेठी,प्रेम सिंह सेठी,सुरेंद्र ग्रोवर, सुभाष अरोड़ा, देव कुमार शर्मा,प्रेम कुमार सेठी,परमजीत कोचर,सतीश जग्गा,विजयंत शर्मा,सर्वप्रीत सिंह सेठी, गुरदीप कामरा ,हीरा लाल मोंगा, मुकेश ग्रोवर, हैप्पी मोंगा, प्रशांत वधवा, संजीव ग्रोवर, हरि ग्रोवर उपस्थित रहे।