पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
-बिश्नोई आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक आचार्य विश्वात्मानन्द जी महाराज हरिकथा करेंगेबिश्नोई आश्रम हरिद्वार के महन्त ब्रह्मलीन स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज के निमित्त बिश्नोई धर्मशाला डबवाली में 5 सितम्बर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बिश्नोई सभा सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया है कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत बिश्नोई आश्रम हरिद्वार के महंत स्वामी प्रणवानंद जी महाराज के सानिध्य में कथा वाचक आचार्य विश्वात्मानन्द जी महाराज 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एक दिन की हरिकथा करेंगे एवं रात्रि में जागरण का आयोजन भी होगा। 5 सितम्बर को सूर्योदय पर हवन यज्ञ होगा। इसके बाद, सुबह 10 बजे से 12 बजे तक श्रद्धालुओं द्वारा स्वामी राजेंद्रानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और तुरंत बाद भंडारा होगा।
5 सितंबर को लगेगा रक्तदान शिविर:
ब्रह्मलीन स्वामी राजेन्द्रानंद जी को श्रद्धांजलि देने के लिए 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बिश्नोई सभा डबवाली व बिश्नोई समाज सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। इसमें भी बड़ी संख्या में समाज के लोग रक्तदान कर स्वामी जी को श्रद्धांजलि देंगे। बिश्नोई सभा डबवाली के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा ने डबवाली शहर व उपमण्डल के बिश्नोई समाज से 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक इस सेवा कार्य में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने सभी इलाका निवासियों से 4- 5 सितम्बर के कार्यक्रम में पहुंच कर स्वामी राजेंद्रानंद जी को श्रद्धांजलि देने का आह्वान भी किया है।