पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
-कूलर और पंखों पर जीएसटी घटाने की मांग को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिले नॉर्दर्न कूलर्स एंड फैन मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिनॉर्दर्न कूलर्स एंड फैन मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन हरियाणा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। एसोसिएशन के सरपरस्त देव कुमार शर्मा (चेयरमैन, एचएसडीसी) के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान विक्रम गर्ग लक्की, ललित बांसल, दीपक बांसल, साहिल पाहूजा, विक्रमजीत सिंह, कपिल कुमार और राजकुमार शामिल थे। इन प्रतिनिधियों ने एसी की बजाय कूलर को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी दर कम करने की मांग उठाई।मांग पत्र में मुख्यमंत्री से कहा गया कि आपके पास मुख्यमंत्री के साथ वित्त मंत्री का भी कार्यभार है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से गरीबों की जरुरत की वस्तु कूलर और पंखों पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत करने की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि एयर कंडीशनर (एसी) पर पहले 28प्रतिशत जीएसटी था, जिसे अब घटाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है, जबकि कूलर और पंखों पर अभी भी 18 प्रतिशत जीएसटी है। इस असमानता के कारण लोग एसी को तरजीह देने लगेंगे, जिससे कूलर और पंखों के इस्तेमाल में कमी आएगी। एसोसिएशन का तर्क है कि कूलर और पंखे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एसी की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं। ये निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती हैं, जबकि एसी उच्च वर्ग के लिए है। दोनों पर एक समान 18 प्रतिशत जीएसटी तर्कसंगत नहीं है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे गरीबों की जरूरत को देखते हुए मामले को जीएसटी काउंसिल में उठाकर कूलर और पंखों पर जीएसटी की दर को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करवाएं।
एसोसिएशन के सरपरस्त चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सुनी ने प्रतिनिधिमंडल की मांग को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि कूलर्स एंड फैन मैनुफैक्चरर्स को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी एवं सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन के मांग पर सकारात्मकता के साथ विचार कर इसे पूरी करने के लिए यथा संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।