पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
बिश्नोई सभा डबवाली के पदाधिकारियों व आसपास गांवों से बिश्नोई समाज के लोगों ने बिश्नोई आश्रम हरिद्वार जाकर ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि दी। सभी लोगों ने स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर बिश्नोई सभा पदाधिकारियों ने कहा कि स्वामी राजेंद्रानंद जी द्वारा बतलाये गऊ सेवा, बुजुर्गों की सेवा, बच्चों का संस्कारवान बनाना व अन्य शिक्षाओं पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यह जानकारी देते हुए सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि स्वामी राजेंद्रानंद जी के निमित्त 31 अगस्त को बिश्नोई आश्रम हरिद्वार में होने वाले भण्डारे के लिए बिश्नोई सभा डबवाली के पदाधिकारियों ने सभा की तरफ से 1 लाख रुपए व अन्य श्रद्धालुओं ने भी अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार आश्रम को दान दिया। इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया कि इसके अलावा आगामी 4-5 सितम्बर को बिश्नोई धर्मशाला में होने वाली श्रद्धांजलि सभा के बारे में आश्रम के महंत स्वामी प्रणवानंद जी के साथ विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर सभा सदस्य सतपाल खीचड़ , जीतराम पूनिया, जगदीश तरड , सुग्रीव कुमार भादु सतपाल सीगड, रिटायर्ड पटवारी कृष्ण कुमार गोदारा, राजेश कुमार खीचड़ , सुशील कुमार खीचड़, रामचन्द्र पुनिया, अमर सिंह गोदारा नंबरदार, महेंद्र कुमार जादूदा, वेदप्रकाश रोहज, निर्मल कुमार खीचड़, राजेश कुमार जोतावाली, विजेन्द्र पुनिया, रवि कुमार रोहज, सभा के मैनैजर कपिल देव बावरा आदि मौजूद थे।