पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
-आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, सभी क्लाइंटस से जल्द रिटर्न फाइल करने का अनुरोध
सीए एसोसिएशन की बैठक रीगल पैलेस के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें आयकर रिटर्न (आईटीआर) और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक उपरांत एसोसिएशन प्रतिनिधि ने बताया कि हाल ही में जारी की गई नई बैलेंस शीट में बहुत विस्तृत जानकारी देनी होती है। आईसीएआई द्वारा जारी नए फॉर्मेट में अब पिछले दो वर्षों का तुलनात्मक डेटा भरना होगा जिस कारण काम पूरा करने में अधिक समय लग रहा है। इसके अलावा टैक्स ऑडिट में बड़े पैमाने पर हुए बदलावों एवं विशेषकर एमएसएमई को फाइनल पेमेंट के बारे में जो अतिरिक्त जानकारी सीबीडीटी द्वारा मांगी गई है तथा आईसीएआई द्वारा फाइनेंशियल स्टेटमेंटस के फॉर्मेट में किए गए बदलावों के बारे में गहन विचार-विमर्श किया गया।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। एसोसिएशन ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द अपनी रिटर्न्स फाइल कर दें। उन्होंने बताया कि अंतिम समय में सर्वर पर अधिक भार होने के कारण रिटर्न फाइल करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सीए एसोसिएशन द्वारा करदाताओं से यह भी अपील की गई कि जो भी जानकारियां जरूरी हैं वो समय से अपने सीए को उपलब्ध करवा दें ताकि जल्द से जल्द ऑडिट अपलोड हो सकें।
इस बैठक में सीए एमएल ग्रोवर, सीए केशव सिंघल, सीए अरुण जिंदल, सीए गोविंद सिंगला, सीए चंदन मित्तल, सीए हैप्पी बंसल, सीए प्रवीण कुमार, सीए अरविंद पाहूजा और सीए जीडी गोयल सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।