पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली
- डॉ दीपक पाहूजा-सुमन पाहूजा व सीए एमएल ग्रोवर-रीटा ग्रोवर से हाथों से करवाया गया विमोचन
ईस्टवुड इंटरनेशनल स्कूल ने शुक्रवार, को अपनी आधिकारिक छात्र पत्रिका "द ईस्टवुड स्क्रॉल" के पाँचवें संस्करण के विमोचन समारोह का आयोजन किया। इस संस्करण में विभिन्न कक्षाओं के 17 छात्रों द्वारा लिखे गए लेख शामिल हैं, जिनमें विज्ञान से लेकर कल्पना तक की विविध विधाएँ सम्मिलित हैं। स्क्रॉल टीम का मार्गदर्शन मुख्य संपादक पूनम संधू और सह-संपादक अवनीत कौर द्वारा किया गया, जिनकी प्रेरणा से यह पत्रिका आकार ले सकी।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि रीटा ग्रोवर एवं एम. एल. ग्रोवर (सीए), डॉ. सुमन पाहुजा और डॉ. दीपक पाहुजा उपस्थित थे। विद्यालय की प्राचार्या रूबल सिद्धू ने पत्रिका के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह किस प्रकार छात्रों की रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देती है।
पत्रिका में लेख लिखने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और अपने साथियों को भी प्रेरित किया। इसके उपरांत, अतिथियों ने "द ईस्टवुड स्क्रॉल" के पाँचवें संस्करण का औपचारिक विमोचन किया। संपादक एवं टीम के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें न केवल उनकी उपस्थिति के लिए, बल्कि सामाजिक सेवाओं के प्रति उनके प्रेरणादायक योगदान के लिए भी आभार प्रकट किया गया। अतिथियों को स्मृति-चिह्न और पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के हृदयों को गर्व और आनंद से भर दिया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्या रूबल सिद्धू, विद्यालय प्रबंधक रवि कांत मोंगा, क्रिएटिव कंसलटेंट पूनम संधू ,सीनियर कॉर्डिनेटर निमरत बराड़ और शिक्षकगण अवनीत कौर, विनय सिंगला एवं नैन्सी मिढ्ढा उपस्थित रहे
इस अवसर पर मंच का संचालन हेड गर्ल हर्षगुन कौर और नेहमत सिद्धू ने किया।
