दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से पाँच दिवसीय श्री राम कथा जो कि 18 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक सांय 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक श्री वैष्णो माता मंदिर, वाटर वर्क्स रोड , मंडी डबवाली में होने जा रही है। कथा के प्रचार प्रसार हेतु संस्थान की ओर से विभिन्न मंदिरों से संध्या फेरियां शुरू की गई हैं । पहली संध्या फेरी श्री अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर , कॉलोनी रोड, मंडी डबवाली से निकाली गई । संध्या फेरी का शुभारंभ श्री अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर के प्रधान अशोक वधवा पम्मी और मंदिर के अन्य कमेटी मेंबर्स द्वारा नारियल फोड़ कर प्रभु के पूजन से किया गया। मन्दिर कमेटी द्वारा उपस्थित भगतों को प्रसाद बांटा गया।
इसके उपरांत दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी बहनो साध्वी किरण भारती, साध्वी कुलेश्वरी भारती, साध्वी प्रीत भारती ने प्रभु के भजनों के माध्यम से वातावरण को प्रभुमई कर दिया। फेरी श्री अन्नपूर्णा हनुमान मंदिर, कॉलोनी रोड से निकल कर भिन्न भिन्न गलियों में घूमती हुई भक्तों को प्रभु की कथा का संदेश देते हुए वापस मंदिर में पहुंच गई। फेरी का समापन पुराना हनुमान मन्दिर में प्रभु की पावन आरती से किया गया ।
संस्थान के प्रवक्ता श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी ज्ञानेशानंद ने स्थानीय निवासियों से आह्वान किया कि वे अपने व्यस्त जीवन से समय निकालें और 18 से 22 नवंबर तक श्री वैष्णो माता मंदिर , वाटर वर्क्स रोड में साध्वी रूपेश्वरी भारती द्वारा सुनाई जाने वाली पाँच दिवसीय श्री राम कथा का हिस्सा बनकर शांतिपूर्ण जीवन के लिए आध्यात्मिक जागृति की प्रक्रिया को जानें । इस अवसर पर स्वामी जसपाल, स्वामी मानवेंद्रानंद, गुरदीप सिंह, चेत राम, रेशम सिंह, बलबीर सिंह मौजूद रहे।


