अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि नगर में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बनी हुई है। परिषद की प्राथमिकता जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड का समान रूप से विकास करना है।
पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
वार्ड नंबर 16 स्थित बाबा विश्वकर्मा गुरुद्वारा वाली मेन गली का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा, उपप्रधान अमनदीप बंसल तथा वार्ड पार्षद सुमित अनेजा ने नारियल फोड़कर गली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि नगर में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बनी हुई है। परिषद की प्राथमिकता जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड का समान रूप से विकास करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी और डबवाली को स्वच्छ, सुंदर व आधुनिक नगर बनाने का संकल्प पूरा किया जाएगा।
उपप्रधान अमनदीप बंसल ने कहा कि नगर परिषद टीम मिलजुलकर शहर के हर कोने तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वार्डों में गलियों के निर्माण कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
वहीं, पार्षद सुमित अनेजा ने बताया कि उनके वार्ड की ज्यादातर गलियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जो कुछ गालियां अभी शेष हैं, उनका कार्य भी शीघ्र आरंभ करवा दिया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि उनके वार्ड को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मनजीत सिंह प्रधान, मुख्तयार सिंह, बलजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह निंदा, सेमू मिस्त्री, अमन भारद्वाज, गिन्नी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व वार्डवासी उपस्थित रहे। मौके पर उद्घाटन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की और विकास कार्यों की सराहना की।
