पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
मुख्यातिथि ने अपने आशीर्वचनों में सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शहर के सबसे पुराने बाल मंदिर स्कूल की स्वच्छता एवं भव्यता देखकर वे हतप्रभ रह गए। मुख्य अतिथि ने प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक की मेहनत, अनुशासन कर्मठता एवं नेतृत्व की सहृदय प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ के सहयोग एवं समर्पण और उत्साह जनक कर्तव्य परायणता की भी भूरी- भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि बाल मंदिर स्कूल शिक्षा शैक्षणिक गतिविधियों एवं खेल के क्षेत्र में न सिर्फ जिले में अपितु पंजाब क्षेत्र में अग्रणी है । वह इस विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा सुनते रहते थे लेकिन प्रत्यक्ष रूप में इस विद्यालय के व्यवस्थित आयोजन और भाव परिसर को देखकर वह हतप्रभ रह गए ।उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है जिंदगी में लड़ना जरूरी है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। खिलाड़ियों को हमेशा टीम स्प्रिट की भावना से खेलना चाहिए। छात्रों को मोबाइल की लत से बाहर निकाल कर आऊटडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने सभी बेस्ट एथलेटिक्स को शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि ने एथलीट्स मीट को शुरू करवाया। इसके पश्चात सीनियर्स, जूनियर्स, काल्टस वर्गों में छात्र एवं छात्राओं की 400 मीटर 200 मी दौड़, लॉन्ग जंप, प्रतिस्पर्धाएं पूरे जोश के साथ शुरू हुई। जिनमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे उमंग और उत्साह के साथ खेल प्रारंभ किया और 61वीं एथलीट्स मीट को बड़ा ही रोमांचक बनाया। सभी दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। एथलेटिक मीट के प्रथम दिन 400 मी सीनियर्स छात्रों में अशोक सदन से सोमिल जिंदल प्रथम स्थान, प्रताप सदन से राजदीप सिंह द्वितीय स्थान, अशोक सदन से पुष्कर तृतीय स्थान ,400 मी छात्राओं में प्रताप सदन से सिमरनजीत कौर प्रथम, अशोक सदन से जैस्मीन कौर द्वितीय, प्रताप सदन से रशदीप कौर तृतीय ,400 मी जूनियर्स छात्रों में प्रताप सदन से गुरांश सिंह ने प्रथम स्थान शिवाजी सदन से रहमत वीर सिंह द्वितीय स्थान और अशोक सदन से अमन राजभर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी जूनियर्स छात्राओं में अशोक सदन से सुमनप्रीत कौर प्रथम, शिवाजी सदन से सुखमीत कौर द्वितीय, और टैगोर सदन से दिलप्रीत कौर तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी कॉल्टस छात्रों में प्रताप सदन से आकाशदीप सिंह प्रथम, शिवाजी सदन से गुरुनूर सिंह द्वितीय, प्रताप सदन से परमपाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे।200 मी काल्टस छात्राओं में टैगोर सदन से जैस्मीन कौर प्रथम ,टैगोर सदन से दशमीत कौर द्वितीय और प्रताप सदन से चारवी तृतीय स्थान पर रहे।लॉन्ग जंप सीनियर्स में सीनियर छात्रों में टैगोर सदन से प्रथम स्थान जशनदीप सिंह अक्कू, प्रताप सदन से राजदीप सिंह ने द्वितीय और अशोक सदन से मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप सीनियर छात्राओं में शिवाजी सदन से सुखनप्रीत कौर प्रथम, अशोक सदन से हसरत कौर द्वितीय और अशोक सदन से जैस्मिन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप जूनियर्स बॉयज में प्रताप सदन से अभय राजभर ने प्रथम स्थान टैगोर सदन से हरमंनदीप सिंह ने द्वितीय स्थान और अशोक सदन से गुरशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप जूनियर्स छात्राओं में अशोक सदन से सुमन प्रीत कौर ने प्रथम स्थान, प्रताप सदन से मन्नत कौर ने द्वितीय स्थान और टैगोर सदन से दिलप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप कॉल्टस छात्रों में शिवाजी सदन से गुरुनूर सिंह ने प्रथम स्थान, प्रताप सदन से आकाशदीप सिंह ने द्वितीय स्थान और अशोक सदन से गुरसहज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप कॉल्टस छात्राओं में अशोक सदन से पारुल ने प्रथम स्थान, टैगोर सदन से हरगुन कौर ने द्वितीय और जैस्मीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डी .पी .ई सुखविंदर सिंह और कुलदीप सिंह के नेतृत्व में इस भव्य एथलेटिक्स मीट्स का आयोजन हुआ। शैक्षिक सलाहकार सुरेंद्र कुमार कौशिक ने सभी प्रतिभागियों की प्रतिभागिता के लिए एवं समस्त स्टाफ की भव्य आयोजन के लिए सराहना की और अग्रिम प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी । मंच संचालन श्रीमती सेंड्रा और श्रीमती मीरा गांधी ने बड़े अच्छे ढंग से निभाया।



