मार्केट कमेटी में की गई नियुक्तियों के तहत चेयरमैन बनाए गए वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी सतीश जग्गा, वाइस चेयरमैन अमीलाल पारीक सहित अब कमेटी के 16 गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। चेयरमैन,वाइस चेयरमैन, तहसीलदार डबवाली और कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रतिनिधि को मिलाकर अब मार्केट कमेटी डबवाली में कुल 20 सदस्यों हो गए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कुलदीप कुमार गोदिकां, रेशम सिंह नीलांवाली, कमलकांत लोहगढ़, जगसीर सिंह खुईयां मलकाना, संदीप कुमार मोडी, सुखदेव सिंह मुन्नावाली, जगदीश माहर गोरीवाला, महेन्द्र डुडी बनवाला, प्रिंस बिश्नोईमौजगढ़, बसंत शर्मा कालुआना तथा अजायब सिंह भाटी को किसान प्रतिनिधि के रूप में सदस्य मनोनीत किया गया है।
वहीं, सब्जी मण्डी से सुभाष चन्द्र, नई अनाज मण्डी से कमल सचदेवा तथा संयम जिंदल को आढ़ती वर्ग के प्रतिनिधि सदस्य, जबकि नन्द लाल तथा कृष्ण कुमार को लेबर प्रतिनिधि के रूप में मार्केट कमेटी डबवाली का सदस्य नियुक्त किया गया है।
इन नियुक्तियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं समाज के अनेक प्रबुद्ध लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चेयरमैन सतीश जग्गा के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त सदस्य मार्केट कमेटी, अनाज मंडी व खरीद केंद्रों पर सुव्यवस्था, पारदर्शिता और किसानों के हित में ठोस कदम उठाएंगे।
वहीं, नवनियुक्त सदस्यों तथा वाइस चेयरमैन अमीलाल पारीक ने कहा कि सतीश जग्गा की प्रशासनिक दक्षता, जनसंपर्क की गहरी समझ और संगठनात्मक अनुभव से नवनियुक्त ऊर्जावान सदस्यों के साथ मिलकर मंडी के कार्यों में नई स्फूर्ति और दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान, व्यापारियों के हितों की रक्षा तथा श्रमिकों के कल्याण के लिए ठोस कार्य किए जाएंगे।
