पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
लायंस क्लब सुप्रीम एवं अयास संस्था द्वारा संयुक्त रूप से ,वार्ड नं. 14, संतोषी माता मंदिर के समीप स्थित श्री अग्रवाल पीरखाना में निशुल्क डेंगू चेक-अप एवं सीबीसी टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों में डेंगू से बचाव, स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। शिव लेबोरेटरी की टीम द्वारा डेंगू जांच के साथ-साथ सीबीसी टेस्ट भी किए गए। डेंगू डायग्नोसिस किट्स आयास संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गईं, जिनकी सहायता से कुल 28 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान आशीष मेहता ने की। संबोधन में आशीष मेहता ने कहा कि लायंस क्लब सुप्रीम डबवाली और अयास संस्था का यह संयुक्त प्रयास समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल है।
रीजन गवर्नर लायन डॉ. अश्वनी सचदेवा ने कहा कि लायंस क्लब समाज के हर वर्ग तक सहयोग और सेवा पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों की रोकथाम में सहायक हैं बल्कि नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराते हैं। आयास संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी रणदीप मटदादू ने कहा कि अयास संस्था का लक्ष्य युवाओं को सेवा और सामाजिक कार्यों से जोड़ना है। इस शिविर के लिए हमारी संस्था ने डेंगू डायग्नोसिस किट्स उपलब्ध कराकर जनसेवा में अपनी भूमिका निभाई। लायंस क्लब सुप्रीम के साथ मिलकर यह पहल समाजहित में एक सशक्त कदम है।
कार्यक्रम के समापन पर लायन आशीष मेहता ने सभी अतिथियों, अयास टीम, शिव लेबोरेटरी के स्टाफ तथा क्लब सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष रूप से अयास संस्था के संस्थापक दिग्विजय चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिग्विजय चौटाला का समाजसेवा के प्रति समर्पण इस शिविर की सफलता का मुख्य आधार है। लायंस क्लब सुप्रीम डबवाली एवं आयास मिलकर भविष्य में भी ऐसे सामाजिक जनजागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। इस अवसर पर क्लब सचिव समर्थ चावला, सीनियर मेम्बर संजय कटारिया,गुरदीप कामरा तथा राजेश सहारण भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
