चातुर्मास हुआ संपन्न: जैन साध्वियों ने जैन स्थानक से किया विहार, श्रद्धालुओं ने दी भाव भीनी विदाईपब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
जैन साध्वियों का चातुर्मास समापन होने पर वीरवार को जैन समाज के लोगों ने जैन स्थानक में विराजमान महासाध्वी श्री सुव्रत प्रभा जी महाराज ठाणे-4 को भावभीनी विदाई दी। अपने मन के भाव के प्रकट करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए व इस चातुर्मास में होने वाले तपस्याओं, गुरुणी जी के प्रवचनों और अन्य कार्यक्रमों पर अपने-अपने तरीके से विवरण दिया।
वहीं, महासाध्वी श्री सुव्रत प्रभा जी ने अपने संबोधन में कहा कि डबवाली का यह चातुर्मास बहुत ऐतिहासिक रहा। इस चातुर्मास में रिकॉर्ड तोड़ तपस्याएं हुई, भाई बहनों ने बड़े उत्साह के साथ अठई तप, तेले तप, एकासना व्रत, आयंबिल व्रत आदि बहुत किए।छोटे-छोटे बच्चों ने भी अठाई तप एवं अन्य व्रत करते हुए धर्म का झंडा बुलंद किया। इसके साथ ही डबवाली श्री संघ ने बड़ी ही एकता का परिचय देते हुए चार महीने पूरी तन्मयता से प्रवचन सुने, जाप करवाए और पूरे भक्ति भाव से इस चातुर्मास का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति जैन समाज की लग्न व मेहनत तारीफ के काबिल है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में तपस्याएं करवाने के कारण डबवाली जैन समाज ने महासाध्वी श्री सुव्रत प्रभा जी महाराज को 'तप प्रेरिका' की उपाधि से अलंकृत किया और महासाध्वी सुव्रत प्रभा जी महाराज को जैन समाज की तरफ से 'आदर की चादर' भेंट की गई। वहीं डबवाली जैन समाज के प्रधान सुभाष जैन पप्पी द्वारा पिछले कई सालों से प्रधान की पद पर सुशोभित रहते हुए समाज और साधु संतों की विशिष्ट सेवा के लिए जैन समाज द्वारा उन्हें 'समाज रत्न' की उपाधि से भी अलंकृत किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जैन समाज के महामंत्री राजेश जैन काला ने बताया कि जैन समाज के साधु संत लगभग जुलाई से नवंबर के प्रथम सप्ताह तक चौमासा में एक स्थान यानि कि एक शहर के जैन स्थानक में विराजमान होकर प्रवचन करते हैं, तपस्याएं करवाते हैं और जप तप करवाते हैं। उसके बाद चातुर्मास समाप्त होने पर 8 महीने और अलग-अलग शहर गांव में जाकर धर्म की प्रभावना करते हैं। आज उसी कड़ी में महासाध्वी सुव्रत प्रभा जी ने सुबह 10 बजे डबवाली जैन स्थानक से विहार किया और विहार करके वह वार्ड नंबर 16 में श्री दर्शन जैन देसू जोधा वालों के निवास स्थान पर आकर रुके हैं। वह यहां से कल शुक्रवार सुबह विहार करके प्रेम नगर में वैध राजेश जैन के निवास पर शाम तक रुकेंगे और शुक्रवार की रात भूषण जिंदल के निवास स्थान पर लगाएंगे। शनिवार सुबह विहार करके ख्योवाली गांव की तरफ प्रस्थान होगा।
