पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अलीकां में “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) अजीत कुमार बोहेट, विभाग: शिक्षा संकाय (CIE), दिल्ली विश्वविद्यालय रहे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा और शिक्षा व नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में डॉ. कंवलजीत कौर (सहायक प्रोफेसर), शिक्षा विभाग, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा (Punjab, India) ने अपनी विद्वत्तापूर्ण प्रस्तुति दी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक शिक्षा में नवाचार तथा सामाजिक परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रकाश शर्मा, अध्यक्ष — नेहरू कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने की तथा सचिव श्रीमती सुष्मा शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। निदेशक एडवोकेट विजयंत शर्मा, संयोजक डॉ. राजेन्द्र जाखड़ और सह-संयोजक श्रीमती परमजीत कौर ने संगोष्ठी के उद्देश्यों व महत्व को साझा किया, जबकि सलाहकार जिन्नी अरोड़ा ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विभिन्न संस्थानों से आए शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए शोध-पत्र प्रस्तुत किए और आत्मनिर्भर भारत के विभिन्न आयामों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें भविष्य में भी ऐसे उपयोगी शैक्षणिक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया।