पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली(रवि मोंगा)
बाल मंदिर स्कूल में आज 61वीं तीन दिवसीय वार्षिक अंतर्सदनीय एथलेटिक्स मीट का समापन बड़े ही हर्ष -उल्लास और सुनियोजित ढंग से हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पद को मंडी किलियांवाली एवं डबवाली के बिजली विभाग के एस.डी.ओ रोहित शर्मा ने शोभान्वित किया। इसके अतिरिक्त एडवोकेट मनविंदर सिंह तथा एडवोकेट इंद्रजीत सिंह तथा पन्नीवाला मोरिका की सरपंच राजवंत कौर उनके पति इकबाल सिंह, मिट्ठू खेड़ा के सरपंच मनजिंदर सिंह , फूल्लों के सरपंच कुलदीप सिंह , गांव डबवाली के सरपंच मनजीत कौर और उनके पति शिवचन्ना, जोगेवाला के सरपंच कुलविंदर सिंह ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। इस अवसर चेयरपर्सन पुष्पा देवी जिंदल, अध्यक्ष नीरज जिंदल, सचिव कंचन हरचंद , डॉ जे. एस. हरचंद,एडवोकेट अनिल गोयल, मैडम शशि प्रभा अग्रवाल , मैडम नेहा जिंदल,मैडम विजय लक्ष्मी कौशिक , एडवोकेट दिनेश गोयल, एडवोकेट रिद्धि भी उपस्थित थे।भारतीय संस्कृति के परंपरागत ढंग से मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया । ।प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथिगण का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का सहृदय आभार प्रकट किया । उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
प्रबंधन समिति एवं प्रिंसिपल श्री एस के कौशिक ने मुख्य अतिथि रोहित शर्मा, एडवोकेट मानवेंद्र सिंह एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह एवं उपस्थित सभी सरपंच गण को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि उन्हें आज इस विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में आकर बड़ा ही गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने विद्यालय की सुनियोजित खेल प्रतियोगिता की भूरि भूरि प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को अनुशासन एवं सौहार्द्र की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बाल मंदिर की सभी विद्यार्थियों को अपने दिनचर्या में व्यायाम करने और खेलने के लिए प्रेरित किया । आज की खेल प्रतिस्पर्धाओं में, 4 * 100 रिले रेस छात्रों में अशोक सदन ने प्रथम स्थान, प्रताप सदन ने द्वितीय स्थान और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 * 100 रिले रेस छात्राओं में अशोक सदन ने प्रथम स्थान, प्रताप सदन ने द्वितीय स्थान और शिवाजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग आफ वार बॉयज में अशोकसदन ने प्रथम स्थान, शिवाजी सदन ने द्वितीय और टैगोर सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टग आफ वार गर्ल्स में शिवाजी सदन ने प्रथम, टैगोर सदन ने द्वितीय और प्रताप सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्लो साइकिल रेस लड़कों में टैगोर सदन के वरुण ने प्रथम और जश्नप्रीत सिंह ने द्वितीय तथा प्रताप सिंह सदन के खुशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और लड़कियों में शिवाजी सदन की गुरमीन कौर ने प्रथम, टैगोर सदन की सुदीप्ता ने द्वितीय तथा अशोक सदन की रासनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । थ्री लेग ड्रेस लड़कों में गुरजोत और मनवीर अशोक सदन से प्रथम स्थान पर रहे, गनर और हरमंदीप टैगोर सदन से द्वितीय तथा करनप्रीत और नैतिक शिवाजी सदन से तृतीय रहे। थ्री लैग रेस लड़कियों में एकमवीर और भूमि अशोक सदन से प्रथम, सहजप्रीत और आरुषि शिवाजी सदन से द्वितीय, रिया और एकवीर कौर टैगोर सदन से तृतीय स्थान पर रही। पोटैटो रेस लड़कों में परमपाल सिंह प्रताप सदन से प्रथम रहे। पोटैटो रेस लड़कियों में अशोक सदन से हिदायता प्रथम स्थान पर प्रताप सदन से हरनूर कौर द्वितीय तथा निधि तृतीय स्थान पर रही। आज के कार्यक्रम में बाल मंदिर के छात्रों द्वारा किए गए हरियाणवी नृत्य और भागड़ा तथा गिद्दा ने उपस्थित सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आज तृतीय दिन का मुख्य आकर्षण सीनियर सिटीजन की रेस रही। सीनियर सिटीजन महिला वर्ग में बाल मंदिर स्कूल की फर्स्ट लेडी मैडम विजय लक्ष्मी कौशिक प्रथम स्थान पर मैडम वीणा बजाज द्वितीय स्थान पर और सरोज रानी गर्ग तृतीय स्थान पर रही। वहीं पुरुष वर्ग में श्री संदीप कुमार गर्ग प्रथम श्री धर्मपाल द्वितीय स्थान पर तथा रमेश जिंदल तृतीय स्थान पर रहे।
काल्टस में लड़कियों में बेस्ट एथलीट प्रतापसदन से निधि और लड़कों में शिवाजी सदन से गुरनूर सिंह रहे।
जूनियर में बेस्ट एथलीट अशोक सदन से सुमन प्रीत कौर और लड़कों में अभय राजभर प्रताप सदन से रहे।
सीनियर्स में बेस्ट एथलीट टैगोर सदन से जश्नप्रीत सिंह अक्कू और अशोक सदन से हसरत कौर रहे।
सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेता छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल हेड बॉय रणदीप सिंह और हेड गर्ल हसरत कौर ने स्कूल ध्वज मुख्य अतिथि को सम्मान के साथ भेंट किया। मुख्य अतिथि ने एथलेटिक्स मीट को समाप्त घोषित किया तथा राष्ट्रगान के साथ इस एथलेटिक्स मीट का भव्य समापन हुआ। शहर के जाने-माने कोरियोग्राफर संजीव शाद के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम सफल संपन्न हुआ ।प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने डी.पी.ई श्री सुखविंदर सिंह और कुलदीप सिंह को एथलेटिक्स मीट के भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। मंच संचालन बखूबी मैडम सैंड्रा और मीरा गांधी ने किया। रिकॉर्डर की भूमिका गोपाल गोयल और पूजा मित्तल ने निभाई। सर्वश्रेष्ठ सदन अशोक सदन घोषित किया गया। बेस्ट परेड़ का खिताब शिवाजी सदन को मिला। प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र कुमार कौशिक ने अशोक सदन की इंचार्ज श्रीमती मीरा गांधी और कप्तान गगनदीप सिंह और पूरी टीम को बधाई दी।


