पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
7 नवंबर, 1990 को प्रात:काल आतंकवादियों द्वारा वाटर वर्क्स किलियांवाली में आरएसएस की शाखा पर हमलाकर 11 स्वयं सेवकों को शहीद कर दिया गया था। शहीदी स्मारक एवं सहायता समिति की ओर से 17 नवम्बर, सोमवार की प्रात: संघ स्थान शहीद वाटिका में जहां शाखा लगाई गई, वहीं शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह व हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य यजमान के तौर पर प्रवेश-रेशम घई, राम गोपाल मित्तल, प्रमोद बांसल मोहाली, प्रवीण बांसल, समिति अध्यक्ष सुरेश अंगी, सचिव राम गोपाल मित्तल आदि शहीदों के पारिवारिक सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आहुतियां डालते हुए उन्हें नमन किया।इस मौके जिला संघचालक सिरसा राजकुमार ग्रोवर व जिला प्रचारक जसवीर ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए जिला संघचालक ने आज से 35 वर्ष पूर्व 17 नवंबर, 1990 में घटित हुई इस हृदय विदारक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सुबह आरएसएस की शिवा शाखा लगी हुई थी कि इस दौरान 5:35 बजे 6 आतंकवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें 10 स्वयंसेवक तो मौके पर ही शहीद हो गए जबकि उपचाराधीन एक स्वयंसेवक करीब 15 दिनों बाद शहीदी को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि आप स्वयंसेवकों का जज्बा देखिए कि अगले ही दिन उसी स्थान पर प्रो. कैलाश भसीन ने शाखा लगाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमेशा देश के प्रति समर्पित है और रहेगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसे शूरवीरों से प्रेरणा लें कि हमें भी समाज के लिए कुछ करना है। शांतिपाठ व आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। तदोपरांत स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

