पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
अखिल भारतीय सेवा संघ शाखा ,डबवाली द्वारा रविवार को शहर की गौशाला प्रांगण में एक विशाल नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 210 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और सेवा संघ के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। इस मौके पर गौशाला के समक्ष संघ द्वारा बुजुर्गों, पितृों व बडबडेरों की स्मृति में चारो तरफ ग्रिल लगवाकर गौवंश की सेवा भी की गई।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रमुख व्यवसायी रामनाथ जिंदल, शाम लाल जिंदल, जीवन राम जिंदल, नीरज जिंदल, नगर परिषद अध्यक्ष टेक चंद छाबड़ा और उपाध्यक्ष अमनदीप बंसल ने शिरकत की। उन्होंने सेवा संघ द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सेवा संघ की राष्ट्रीय शाखा के अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल, राष्ट्रीय प्रमोद सचदेवा, संस्था के ओएसडी आकाश सैन, राज्य महामंत्री मुकेश वर्मा, सिरसा शाखा के प्रधान सूरज बांसल, कालांवाली शाखा से प्रधान डॉ. राजेशदीप गोयल, सचिव हरबिलास व उनकी टीम ने भी पहुंचकर सक्रिय भागीदारी निभाई।
आंखों की जांच डबवाली के सुखमणि अस्पताल से आई डॉ. प्रीति गर्ग व उनकी टीम द्वारा की गई। जांच के दौरान कुल 210 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 50 मरीजों को मुफ्त नजर के चश्मे, 152 को मुफ्त दवाइयां दी गईं। वहीं 35 मरीजों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उनका चयन मुफ्त ऑपरेशन के लिए किया गया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में डबवाली मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा, पार्षद कृष्ण कामरा, परमजीत (सरपंच प्रतिनिधि, जोतांवाली), भाजपा जिला महामंत्री विजयंत शर्मा, महेंद्र बांसल, श्याम भवन सेवादल के प्रतिनिधि मोहित डाबरा, अमित गोयल, गौरव, संदीप कुमार, सहज जुनेजा, पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के दीपक शर्मा, सतबीर कुमार, गौरव शर्मा, डा. प्रशांत मैहता, धर्मपाल मित्तल, विकास बत्तरा, बलजिंद्र बांसल भी विशेष तौर पर पहुंचे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव डा. राजेंद्र कुमार गर्ग एवं शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंगला ने कहा कि संघ का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक निस्वार्थ सेवा पहुंचाना है। हम सब मिलकर ऐसी गतिविधियों के माध्यम से मानवता का संदेश देना चाहते है। अंत में शाखा सचिव गौरव शर्मा व प्रकल्प प्रमुख आचार्य जगतनारायण शर्मा ने शिविर में पहुंचे सभी अतिथियों, चिकित्सकों व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। सेवा, सहयोग और संवेदना से भरा यह आयोजन शहरवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बांसल, उप कोषाध्यक्ष मनीष बांसल, हैप्पी मोंगा, सुमित कामरा, अजय गुप्ता, वरुण सिंगला, एडवोकेट पंकज बांसल तथा संघ शाखा डबवाली के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



