पंचकूला
हरियाणा बीज विकास निगम की 51वीं वार्षिक आम बैठक पंचकुला के सेक्टर-2 में निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक राज नारायण कौशिक आईएएस, निदेशक मनोज बबली, निदेशक दारा सिंह, एनएससी से डायरेक्टर नानू राम यादव, कंपनी सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सबसे पहले बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे शेयर धारकों (किसान) का स्वागत किया गया।इस मौके पर देव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्हीं के दिशा निर्देशों के तहत हरियाणा में सभी 24 फसलों पर एमएसपी दिया जा रहा है। देव कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा बीज विकास निगम के माध्यम से किसानों को गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ताकि खेतों में पैदावार बढ़ने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़े और वे खुशहाल हों।
देव कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अन्य उपाय भी किए जाएं। बेशक इसके लिए दूसरे राज्यों में जाकर भी ऐसे उपायों की जानकारी ली जाएगी। निगम की ओर से 'अपनी सब्जी, अपना फल' योजना शुरु करने की घोषणा भी की गई। देव कुमार शर्मा ने बताया कि यह योजना जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी के कर कमलों से शुरु करवाई जाएगी ताकि जिन लोगों के पास जगह नही है वे गमलों अथवा घरों की छतों पर अपने लिए सीजनल सब्जियां व फल आदि उगा सकें। योजना के तहत लोगों को बीज विकास निगम द्वारा बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे और उन्हें बिना कीटनाशक दवाओं के अच्छी सब्जियां-फल उगाने बारे जानकारी दी जाएगी। इससे घर-घर हरियाली होगी और परिवारों में खुशहाली भी आएगी।
बैठक में किसानों की समस्याएं जानने के बाद उनका मौके पर ही निपटारा किया गया। वर्षों से लटकी यमुनानगर की एक सड़क की समस्या भी हल कर दी गई। धर्मकांटों से संबंधित समस्याएं भी हल कर दी गई। किसानों की बीज को लेकर समस्याओं का भी निपटारा कर दिया गया। बैठक में बीज बिक्री के सेल्स सेंटर बढ़ाने का भी फैसला लिया गया ताकि किसानों को बीज आदि खरीदने में कोई दिक्कत न हो। इससे पहले गेहूं व चनों आदि के रेट भी बढ़ाए गए थे। बैठक में सभी ने किसान हितैषी नीतियां लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब सराहना की। हरियाणा में एमएसपी पर फसलें खरीदने के लिए सभी ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया।
