पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित श्री अरोड़वंश युवा मंच द्वारा रविवार 31 अगस्त को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है। श्री अरोड़वंश सभा के महासचिव अजय सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ डबवाली के सुप्रसिद्ध डॉ एस.एस गुलाटी एवं डॉ पी. के.अग्रवाल द्वारा रविवार को अरोड़वंश आदर्श उच्च विद्यालय में सुबह 9.30बजे किया जाएगा। इस शिविर में बठिंडा शहर के आंखों के प्रसिद्ध निओ पोलस हॉस्पिटल के संचालक डॉ करण सरवाल उपस्थित मरीजों की आंखों की जांच करेंगे। इसमें लेसिक लेजर, सफेद मोतिया,काला मोतिया, बच्चों की आंखों के रोग, आंखों के पर्दे का इलाज,आंखों के तीर का इलाज व फोल्डेबल लेंस के मरीजों की जांच की जाएगी।
स अवसर पर न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर शैलजा डोडा दिमाग एवं रीड की हड्डी के रोगों के विभाग माहिर अपनी सेवाएं देंगे। जिन लोगों को अधरंग, दिमागी बुखार, मिर्गी का दौरा, सर दर्द चक्कर आना, हाथों में पैरों का सुन पडना, दिमागी नाडी का बंद होना व फटना, बेहोशी, भूलने की बीमारी, हाथों पैरों मांसपेशियों की कमजोरी, हाथों पैरों का कांपना पैरों का कांपना आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
इसके अलावा शिविर में अबोहर से वरुण धाम चैरिटेबल हॉस्पिटल के एचओडी डॉ स्वामी बागेश्वर भी अपनी सवाई देंगे।डॉ बागेश्वर जिन मरीजों के हड्डी रोग से संबंधित कोई भी बीमारी है या वह कहीं से इलाज करवा रहे हैं,उनको वे व्यायाम, मैन्युअल थेरेपी, इलेक्टरल थेरेपी द्वारा मरीजों की बीमारियों को ठीक करने में उनकी सहायता करेंगे।
श्री अरोड़वंश युवा मंच प्रधान परमजीत सिंह मोंगा व प्रभारी अजय ग्रोवर ने सर्वसाधारण से अपील की है कि वे इस निशुल्क शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच जरूर करवाये। इस कार्यक्रम की कार्य योजना श्री अरोड़वंश सभा के वरिष्ठ उपप्रधान हरजीत सिंह सेठी,उपप्रधान विजय सेठी,महासचिव अजय सिंह ग्रोवर ,कोषाध्यक्ष रंजीव सेठी, ऑडीटर रजनीश मोंगा , सहकोषाध्यक्ष हरदीप सचदेवा द्वारा तैयार की गई है। इस शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन मौके पर ही की जाएगी ।