पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश द्वारा मूसलाधार बारिश के कारण श्री वैष्णो देवी एवं मणि महेश धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी द्वारा श्री वैष्णो देवी, मणि महेश एवं अन्य धार्मिक स्थानों एवं पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ आने के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए पंजाब भर में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर कहीं भी सार्वजनिक आयोजन न करने का फैसला किया गया है।राज्य महामंत्री हरकेश मित्तल ने बताया कि सभी जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वह अपने अपने जिलों में मृतकों की आत्मिक शांति के लिए हवन यज्ञ करें एवं धार्मिक स्थलों पर जाकर प्रार्थना करें। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव गोयल, उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए यथा संभव सहयोग करें। माझा एवं दोआबा क्षेत्र के प्रभारी, कार्यकारी अध्यक्ष हीरामणि अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से विचार विमर्श करने उपरांत संस्था द्वारा इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर सार्वजनिक आयोजन न करने का फैसला बहुत ही सराहनीय है क्योंकि महाराजा अग्रसेन द्वारा सभी के सहयोग एवं समानता के लिए कार्य करने का संदेश दिया गया था। उन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए हमें इस संकट की घड़ी में जातिवाद, धर्म एवं क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए माझा और दोआबा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों की सेवा करनी चाहिए। संस्था के चेयरमैन घनश्याम कांसल, राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य विपिन जैन श्रमण, सुशील बांसल गोल्डी, राज्य प्रवक्ता सुमेर गर्ग, शाम लाल जिंदल गंगा, प्रीतम बांसल सहित सभी राज्य पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों ने संकट की स्थिति को देखते हुए पंजाब की सभी अग्रवाल संस्थाओं से यह आयोजन सार्वजनिक रूप से न करने की अपील की है।