गांव रिसालिया खेड़ा में इफको एमसी ने अपना दसवां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में लगभग 110 किसानों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सतीश कुमार राणा टी एम एम इफको एमसी ने सभी किसानों व अधिकारियों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने किसानों को बताया कि इफको एमसी किसान हितैषी संस्था है, किसान को सभी उत्तम क्वालिटी के उत्पाद उपलब्ध करवाती है। इसके उत्पाद खरीदने पर किसान का बीमा मुफ्त किया जाता है। उन्होंने किसानों के साथ नरमा ग्वार व आने वाली फसल सरसों गेहूं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इसके उपरांत इफको के क्षेत्रीय अधिकारी उदयपाल ताखर ने इफको के सभी उत्पाद जैसे सागरिका जल विलय उर्वरक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह परंपरागत यूरिया व डीएपी को छोड़कर नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी का इस्तेमाल करें।
कार्यक्रम के अंत में रणजीत सिंह ने आए हुए सभी किसान साथियों व अधिकारियों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर गांव के पूर्व सरपंच आजाद सिंह, कुलदीप कुमार, राहुल कुमार, पवन कंबोज व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।