-चौटाला नहर को पाट कर नहरी विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन पड़ाव लगाने की चेतावनी
चौटाला गांव की मौजगढ़ हेड से निकलने वाली चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी की टेल ( 80820, 78150, 77275) में पिछले लगभग तीन सालों से पानी की भारी कमी से परेशान किसानों ने मंगलवार को तहसीलदार रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी टेल के पीड़ित किसानों ने कहा कि पीने योग्य पानी भी डिस्ट्रीब्यूटरी में नहीं पहुंच रहा जिससे उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि टेल पर स्थित ढाणियों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी लगातार संगरिया क्षेत्र की नहरों से महंगे दामों पर लाकर अपनी व मवेशियों की प्यास बुझानी पड़ रही है। इससे उन पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है।
अधिकारी कर रहे अनदेखी:
किसानों ने आरोप लगाया कि वे पिछले कई सालों से रोड़ी जल सेवा मंडल सिरसा के अधिकारियों बार-बार समस्या से अवगत करवाकर इसके समाधान की अपील कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस अनदेखी से किसानों में भारी गुस्सा और निराशा है।
नहरी विभाग को दी चेतावनी:
किसानों ने अपने ज्ञापन में यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर तीन दिन के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया और डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी नहीं छोड़ा गया, तो किसान चौटाला नहर को पाटकर मिट्टी भरकर अनिश्चितकालीन पड़ाव नहरी विभाग के खिलाफ लगाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी नहरी विभाग, सिरसा की होगी।
ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में दयाराम उलाणिया, अश्वनी सहारण, आन्नद पूनिया, सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र गौरव सहारण, भंवर छिम्पा, सुरेन्द्र गोदारा और प्रेम गुरिया शामिल थे। उन्होंने उपमंडलाधीश से तत्काल हस्तक्षेप करने और इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करने की अपील की है।