- बरामद चूरा पोस्त की कीमत करीब एक करोड रुपये आंकी जा रही
डॉ मयंक गुप्ता पुलिस अधीक्षक सिरसा के नेतृत्व मे जिला पुलिस सिरसा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त विशेष अभियान के अंतर्गत , सहायक पुलिस अधीक्षक ऐलनाबाद व प्रभारी सी.आई.ए. ऐलनाबाद निरीक्षक धर्मवीर के निर्देशन में. सीआईए ऐलनाबाद ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र में 1548 किलो 170 ग्राम चुरा पोस्त जब्त की है। यह खेप एक लाल रंग के टाटा 1112 कैंटर से बरामद की गई। इस मामले में दो आरोपियों, सदाम हुसैन और नादर खान उर्फ बाटिया को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार है!पुलिस ने इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
प्रभारी सी.आई.ए. ऐलनाबाद निरीक्षक धर्मवीर न बताया कि यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर थाने की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) से मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुरू हुई। पी.एस.आई. रवि कुमार ने सिरसा पुलिस को सूचित किया कि उक्त कैंटर में दो युवक राजस्थान से डोडा पोस्त लोड करके सिरसा के डिंग मंडी होते हुए पंजाब के बठिंडा ले जा रहे हैं।सीआईए ऐलनाबाद की टीम ASI प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे, ने पतली डाबर बस स्टैंड, डिंग रोड पर नाका लगाया। सुबह करीब 4 बजे, नीले तिरपाल से ढका कैंटर आता दिखा। चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें मौका पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने खुद को सदाम हुसैन निवासी मेवातीपुरा, मंदसौर, मध्य प्रदेश; हाल निवासी हथुनिया, प्रतापगढ़, राजस्थान उसके साथी ने नादर खान उर्फ बाटिया निवासी हथुनिया, प्रतापगढ़, राजस्थान बताया। परन्तु हाईवे पर ट्रैफिक के कारण तलाशी थाना डिंग में की गई। जिस पर दोनों आरोपियो की तलाशी नियमानुसार ली गई व्यक्तिगत तलाशी के दौरान दोनों के पास कुछ नहीं मिला, लेकिन कैंटर की तलाशी लेने पर कैंटर से 77 प्लास्टिक कट्टे (67 काले, 10 सफेद) बरामद हुए, जिनमें डोडा पोस्त था। सभी कट्टो का वजन करने पर कुल 1548 किलो 170 ग्राम निकला। बरामद शुदा माल व कैटर को नियमानुसार सील करके जब्त किया गया। बरामद चुरा पोस्त की कीमत करीब 1,00,000,00 (एक करोड से ज्यादा है ) । आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया , जिस पर एनडीपीएस एक्ट विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग थाना डिंग मे दर्ज किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा तस्करी या नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का नशा मुक्त सिरसा बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।