पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में डबवाली टेबल टेनिस अकादमी में एक भव्य टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन लड़के व लड़कियों के दो वर्गों में किया गया। जिसमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, धैर्य और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। प्रतियोगिता में शुभदीप कौर पुत्री सतनाम नामधारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, भविष्य पुत्र भारत कुमार ने भी शानदार खेल दिखाकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
इस अवसर पर अकादमी प्रबंधक पुनीत सिंगला ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को मजबूत बनाते हैं।