पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
-स्वामी राजेंद्रानंद जी शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं पर उनके विचार सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे: अमित सिहाग
-डॉ केवी सिंह तथा अमित सिहाग ने हरिद्वार जाकर श्रद्धांजलि सभा में अर्पित किए श्रद्धासुमन
बिश्नोई समाज के विख्यात गुरु स्वामी राजेन्द्रानंद जी के निधन के बाद आज उनकी याद में हरिद्वार उनके आश्रम में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने शामिल हो कर स्वामी राजेन्द्रानंद जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर पूर्व अमित सिहाग ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे स्वामी राजेन्द्रानंद जी शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार पूरे समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की बेहतरी में उनका विशेष योगदान रहा और हम उनके द्वारा गौसेवा,समाजसेवा में किए गए प्रयासों को और अधिक बल देने का काम करेंगे। सिहाग ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि स्वामी जी के नेतृत्व में निकाली गई अंतिम शोभा यात्रा में हमे उनका सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी राजेन्द्रानंद जी द्वारा की जाने वाली कथाओं में मुझे कई बार जाने का सौभाग्य मिला और उनके प्रवचनों ने मुझे और मेरी सोच को बहुत प्रभावित किया जिसके चलते मुझे समाजसेवा की बड़ी प्रेरणा मिली और मैंने इस दिशा में प्रयास किए।
डॉ सिंह ने कहा कि स्वामी राजेन्द्रानंद जी का इस दुनिया से जाना जहां मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, वहीं समाज के लिए कभी न पूरा होने वाला घाटा है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम जन सेवा हेतु प्रयासरत रहेंगे।
इस उपरांत आश्रम के नए गद्दीनशीन स्वामी प्रणवानंद जी महाराज का अभिनंदन कर डॉ सिंह और अमित सिहाग ने आशीर्वाद प्राप्त किया।