पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
बाल मंदिर स्कूल के छात्रों ने चंडीगढ़ के डी.ए.वी स्कूल में आयोजित हुई ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग चैंपियनशिप एवं रोलर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए अपना परचम फहराया । अंडर -17 के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ विद्यालय का अपितु अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस ओपन चैंपियनशिप में बाल मंदिर स्कूल के एनआईएस. कोच राजकुमार के नेतृत्व में अपना खेल- कौशल प्रदर्शित किया। सभी 10 खिलाड़ियों निशांत यादव, गुरांश सिंह, नैतिक वर्मा, जतिन, गुरजोत, मनिंदर सिंह , सक्षम ,महकदीप सिंह, समर और एकमनूर सिंह ने अपने आत्मविश्वास व प्रतिभा के बल पर स्वर्ण पदक हासिल किया । उन्होंने कई टीमों को पछाड़ते हुए अपना प्रथम स्थान को बरकरार रखा।
ऑल इंडिया स्पीड -स्केटिंग चैंपियनशिप -
निशान्त यादव ने 500 मीटर में स्वर्ण पदक, 1000 मीटर में रजत पदक, गुरांश सिंह ने 500 मीटर में रजत तथा 1000 मीटर में स्वर्ण पदक, नैतिक वर्मा ने 500 मीटर में कांस्य और 1000 मीटर में रजत पदक, जतिन ने 500 मीटर में रजत तथा 1000 मीटर में स्वर्ण पदक, गुरजोत ने 500 मीटर में रजत तथा 1000 मीटर में रजत पदक, मनिन्दर सिंह ने 500 मीटर में कांस्य पदक, 1000 मीटर में रजत पदक, सक्षम ने 500 मीटर में कांस्य, 1000 मीटर में स्वर्ण पदक, महकदीप सिंह ने 500 मीटर में रजत पदक तथा 1000 मीटर में रजत पदक, समर ने 500 मीटर में स्वर्ण, 1000 मीटर में रजत पदक तथा एकमनूर सिंह ने 500 मीटर में रजत तथा 1000 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर बाल मन्दिर स्कूल के नाम कुल 04 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक, 5 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार कौशिक ने एनआईएस. कोच राज कुमार और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि निसंदेह उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उनको उनकी मेहनत और निरंतर अभ्यास का शानदार परिणाम मिला उन्होंने रजत और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले बच्चों को अपनी लगन और निष्ठा के बल पर आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। बाल मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज जिंदल ने सभी को बधाई दी और कहा कि उनका शानदार प्रदर्शन विद्यालय के लिए गौरव की बात है । भविष्य में उनके श्रेष्ठतम प्रदर्शन के लिए मंगल कामना की।