पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने आईपीएस पूरन कुमार के निवास स्थान पर जाकर उनकी धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार आईएएस से तथा उनके पिता बीएस रत्न से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से तुरंत प्रभाव से निष्पक्ष जांच व कार्यवाही करते हुए सरकार से न्याय की मांग की।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि पूरन कुमार के दुखदाई हादसे में देहांत की खबर मन को स्तब्ध करने वाली है और इस मुश्किल घड़ी में न्याय के इस रस्ते पर मैं और पूरा भारत, परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि वाय पूरन कुमार का देहावसान हमें याद दिलाता रहेगा कि आज भी हुकुमरानों का पूर्वाग्रह से ग्रस्त पक्षपात पूर्ण रवेया बड़े से बड़े अधिकारी को भी सामाजिक न्याय की कसौटी से वंचित रखता है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि पूरन कुमार बेदाग छवि के एक काबिल अफसर थे, जिन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्राथमिक शिक्षा ली उन्होंने कहा कि जब किसान आंदोलन जैसे प्रकरण में किसानों पर कार्यवाही करने सरकार का दबाव उन पर था,तब भी उन्होंने सिद्धांत और ज़मीर से समझौता न करते हुए किसानों पर लाठियों व गोलियां बरसाने से इनकार कर दिया था, ऐसे काबिल अफसर का देहांत केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं बल्कि सामाजिक क्षति है।
डॉ सिंह ने कहा कि दिवंगत पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या से पहले लिखे नोट से पता चलता है कि किस प्रकार से एक जाति विशेष से होने के कारण उन्हें मानसिक प्रताड़नाएं झेलनी पड़ी और ये हमारे समाज और प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर करता है।
डॉ केवी सिंह ने कहा कि एक उच्च प्रशासनिक स्तर पर बैठा अधिकारी भी अन्याय के कुचक्र का शिकार हो सकता है तो ऐसे में आमजन को सरकार से न्याय की उम्मीद कैसे हो सकती है? उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार परिवार की संवेदनाओं व पीड़ा को समझते हुए पूर्ण रूप से उनकी जायज मांगों को मानने से अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रही है। आवश्यकता है कि सरकार इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार तथा इस देहांत से स्तब्ध करोड़ों देशवासियों का विश्वास कानून पर बनाए रखने का काम करे अन्यथा कांग्रेस पार्टी परिवार के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।

