- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने दूसरी संध्या फेरी श्री राजा राम अग्रवाल हनुमान मंदिर से निकाली
पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से श्री वैष्णो माता मंदिर, वाटर वर्क्स रोड में होने वाली पाँच दिवसीय श्री राम कथा के प्रचार प्रसार हेतु संस्थान की ओर से विभिन्न मंदिरों से संध्या फेरियां निकाली जा रही है। श्री राजा राम अग्रवाल हनुमान मंदिर से दूसरी संध्या फेरी निकाली गई।संध्या फेरी का शुभारंभ प्रवीण कुमार गुप्ता ,प्रदीप कुमार गुप्ता ( ट्रस्टी राजा राम धर्मशाला), सुनील कुमार शास्त्री (पुजारी जी ) व मंदिर के अन्य सदस्यों द्द्वारा नारियल फोड़ कर प्रभु के पूजन से की गई।
इसके उपरांत संस्थान की साध्वी बहनो साध्वी किरण भारती , साध्वी कुलेश्वरी भारती और साध्वी नीरू भारती ने प्रभु के भजनों को गाकर वातावरण को भक्तिमयी कर दिया |इस अवसर पर दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी मानवेंद्रानंद ने कहा कि एक सुंदर और स्वस्थ समाज की परिकल्पना युगों से इंसान का स्वप्न रहा है। जिसे साकार करने की अभिलाषा में सामाजिक, राजनीतिक एवं बहुत से प्रयास किया जा रहे हैं किंतु सभी प्रयास असफल सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सुसंस्कृत समाज के लिए आवश्यकता है कि मानव अपने जीवन में सुसंस्कारों और संस्कृति को धारण करें। संस्कृति का विकास जीवन एवं समाज का विकास है। भारत की संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है जिसका कारण है कि वह आध्यात्म से पोषित है और इसी अध्यात्म को समाज में पुनः रोपित करने हेतु संस्थान के द्वारा समय समय पर ऐसी कथाओं का आयोजन किया जाता है।ऐसे ही एक राम कथा मंडी डबवाली में होने जा रही है और स्वामी जी ने इस फेरी द्वारा निवासियों को पाँच दिवसीय श्री राम कथा में भाग लेने के लिए भी आह्वान किया गया। फेरी का समापन प्रभु की पावन आरती से किया गया।


