पब्लिक मंच, डबवाली
-हवन यज्ञ व पूजा उपरांत अटूट लंगर लगाया
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान वाल्मीकि जी महाराज का प्रकटोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ वार्ड 13 में न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित भगवान वाल्मीकि मन्दिर में मनाया गया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक राकेश वाल्मीकि ने बताया कि मंगलवार को मंदिर प्रांगण में श्री रामायण पाठ का भोग डाला गया व हवन यज्ञ हुआ। समस्त कार्यक्रम पंडित शिव कुमार शर्मा व पंडित रामकिशन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन भांभू मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए व कार्यक्रम की अध्यक्षता दंत चिकित्सक डॉ. अश्वनी सचदेवा ने की। उन्होंने बताया कि पूजनकर्ता के तौर पर पूर्व पार्षद अंजू बाला , युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भारत नाहर , पवन नेहरा , पुरूषोतम गर्ग उर्फ अशोक मूली , संजीव बेदी , पार्षद भारत भूषण भारती , विजय पुहाल , पूर्व पार्षद रवींद्र बबलू , प्यारे लाल चांवरिया , सुनील जोनी , राजेश कुमार ने उपस्थित होकर यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए चौधरी मदन भांभू ने कहा कि भगवान वाल्मीकि एक ऐसे महान कवि व संत शिरोमणि थे जिन्होंने भगवान राम के जन्म से हजारों वर्ष पूर्व ही रामायण की रचना कर दी थी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लिखित रामायण में उन्होंने श्री राम का जो चरित्र रचित किया था उससे हमे शिक्षा लेनी चाहिए। कैसे पिता के प्रति पुत्र का प्रेम ,भाई के प्रति भाई का स्नेह ,और प्रजा के प्रति एक राजा को अपनी मर्यादा निभाने का धर्म , तभी तो उन्होंने अपनी रचना में श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया है। उन्होंने कहा कि आज समाज को ऐसे ही महान संत के दिखाए पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है और उनकी शिक्षायों को अपने जीवन मे ग्रहण करने की जरूरत है तभी एक साफ सुथरे व शिक्षित समाज का सपना साकार होगा। तदोपरान्त मंदिर प्रांगण में अटूट लंगर बरताया गया जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पार्षद मधु बागड़ी , वरिष्ठ पत्रकार रवि मोंगा , पत्रकार सुदेश आर्य , भारत भूषण सिंगला , पूर्व अध्यक्ष विजय पुहाल , सुनील कुमार जोनी , पूर्व पार्षद रविंदर बबलू , पवन कुमार, चित्रगुप्त छाबड़ा, सतीश कुमार सहित भारी संख्या में समाज की महिलाएं ,पुरुष मौजूद थे।

