नरमा बाजरा व धान की खरीद में आ रही समस्याओं के मद्देनजर हरियाणा किसान एकता डबवाली के सदस्यों ने मार्केट कमेटी मंडी डबवाली में धरना दिया। आज सुबह करीब 10:00 बजे विभिन्न गांव के किसान मार्केट कमेटी के दफ्तर में इकट्ठा होना शुरू हुए।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों मार्केट कमेटी सचिव सुनील कुमार को किसानों ने नरमे की खरीद तथा अनाज मंडी में अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक मांग पत्र दिया था उस मांग पत्र पर मार्केट कमेटी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके मद्देनजर किसानों ने आज मार्केट कमेटी में धरना दिया क्योंकि आधा सीजन बीत जाने के बाद भी सीसीआई द्वारा नरमे की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है । क्वालिटी के नाम पर हैफेड द्वारा बाजरे को भी रिजेक्ट कर दिया है जिससे गोरीवाला तथा डबवाली में बाजरे की खरीद भी शुरू नहीं हो पाई । हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान मनदीप सिंह देसूजोधा के नेतृत्व में आज किसान मार्केट कमेटी दफ्तर में इकट्ठे हुए और सरकार तथा मार्केट कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । प्रधान मनदीप सिंह ने कहा कि मार्केट कमेटी के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं जबकि खराब मौसम के कारण पहले ही किसने की फसल बर्बाद हो चुकी है जो बची खुची फसल है इसकी खरीद के लिए मंडियो में इंतजाम नहीं है। हरियाणा किसान एकता डबवाली के उप प्रधान गुरपाल सिंह मांगियान ने बाजरा खरीद में सरकार द्वारा जो नॉर्म्स तय किए गए हैं उनमें कुछ छूट देने की बात कही गई क्योंकि इस बार ज्यादा बरसात होने के कारण बाजरे के रंग में दिक्कत आ रही है ।
किसान मिट्ठू कंबोज ने मार्केट कमेटी सचिव से डबवाली के ग्रामीण अंचल की अनाज मंडियै में मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए कहा क्योंकि ग्रामीण मंडियो में न हीं अभी तक साफ सफाई की गई है और न हीं पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसी बीच किसानों के बीच मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश जग्गा व भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना पहुंचे और उन्होंने किसानों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि कृषि मंत्री से बात करके सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद जल्दी शुरू करवाई जाएगी और जहां तक बाजरे की खरीद की बात है तो सरकार को जो नॉर्म्स से उनमें कुछ छूट देने की बात कहीं जाएगी ताकि किसान अपनी फसल बेच सके। सतीश जग्गा ने का कि वह खुद ग्रामीण मंडियो का दौरा करके स्थिति का जायजा लेंगे और सभी मूलभूत सुविधाओं मंडी में दी जाएगी। इस आशवासन के बाद किसानों ने अपना धरना कुछ दिनों के लिए स्थगित किया और अगर आने वाले दिनों में नरमे की खरीद शुरू नहीं होती तो दोबारा धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान मनदीप सिंह, गुरपाल सिंह, खुशदीप सिंह, गुरदीप सिंह भुल्लर, एसपी सिंह मसीता, जसवीर अलीका, गुरु प्रेम सिंह, मिट्ठू कंबोज लखविंदर सिंह सतोख सिह इत्यादि किसान मौजूद रहे
