चेयरमैन सतीश जग्गा ने कहा कि सभी सुझावों और शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा कर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने तुरंत प्रशासन से संपर्क कर अन्य विभागों से डेप्यूटेशन पर कर्मचारियों का प्रबंध किया है।
पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन सतीश जग्गा ने गांव लोहगढ़, अबूबशहर, जंडवाला बिश्नोइयां, कालुआना और मौजगढ़ स्थित ग्रामीण धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव सुनील कुमार, सुपरवाइज़र महावीर डूडी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
खरीद केंद्रों पर उपस्थित किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से संवाद के दौरान उन्होंने उनके अनुभवों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। मंडियों में बोली, खरीद और लोडिंग की सुव्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया से सभी संतुष्ट नजर आए। कर्मचारियों की कमी, जंडवाला केंद्र में प्रीमिक्स लेयर और लोहगढ़ केंद्र में शौचालय स्वच्छता से जुड़े सुझावों को उन्होंने संवेदनशीलता और तत्परता के साथ स्वीकार किया। साथ ही, एक केंद्र पर दूसरे राज्य का धान बिकने की शिकायत भी सामने आई।
चेयरमैन सतीश जग्गा ने कहा कि सभी सुझावों और शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा कर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने तुरंत प्रशासन से संपर्क कर अन्य विभागों से डेप्यूटेशन पर कर्मचारियों का प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि डबवाली क्षेत्र की हर मंडी में ऐसा माहौल बने जहां किसान, आढ़ती, मजदूर और कर्मचारी आपसी सम्मान, सहजता और समन्वय के साथ कार्य करें। उनके निरीक्षण से धीरे-धीरे मंडियों की व्यवस्था ना केवल सुदृढ़ हो रही है, बल्कि प्रशासन, किसान, मजदूर और व्यापार जगत के बीच समन्वय और सहयोग की नई ऊर्जा भी प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, जसवंत जाखड़, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र लोहगढ़, पार्षद कृष्ण कामरा, एडवोकेट विकास शर्मा, शुभम लूना, कमलकांत दुरेजा, सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजन परमजीत जोतांवाली, एससी विजीलेंस कमेटी सदस्य कृष्ण चौहान, विकास शर्मा वशिष्ठ और सुरेन्द्र भोभिया उपस्थित रहे।
मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन सतीश जग्गा ने गांव लोहगढ़, अबूबशहर, जंडवाला बिश्नोइयां, कालुआना और मौजगढ़ स्थित ग्रामीण धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ मार्केट कमेटी सचिव सुनील कुमार, सुपरवाइज़र महावीर डूडी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
खरीद केंद्रों पर उपस्थित किसानों, आढ़तियों और मजदूरों से संवाद के दौरान उन्होंने उनके अनुभवों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। मंडियों में बोली, खरीद और लोडिंग की सुव्यवस्थित और पारदर्शी प्रक्रिया से सभी संतुष्ट नजर आए। कर्मचारियों की कमी, जंडवाला केंद्र में प्रीमिक्स लेयर और लोहगढ़ केंद्र में शौचालय स्वच्छता से जुड़े सुझावों को उन्होंने संवेदनशीलता और तत्परता के साथ स्वीकार किया। साथ ही, एक केंद्र पर दूसरे राज्य का धान बिकने की शिकायत भी सामने आई।
चेयरमैन सतीश जग्गा ने कहा कि सभी सुझावों और शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा कर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने तुरंत प्रशासन से संपर्क कर अन्य विभागों से डेप्यूटेशन पर कर्मचारियों का प्रबंध किया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि डबवाली क्षेत्र की हर मंडी में ऐसा माहौल बने जहां किसान, आढ़ती, मजदूर और कर्मचारी आपसी सम्मान, सहजता और समन्वय के साथ कार्य करें। उनके निरीक्षण से धीरे-धीरे मंडियों की व्यवस्था ना केवल सुदृढ़ हो रही है, बल्कि प्रशासन, किसान, मजदूर और व्यापार जगत के बीच समन्वय और सहयोग की नई ऊर्जा भी प्रवाहित हो रही है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, जसवंत जाखड़, पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र लोहगढ़, पार्षद कृष्ण कामरा, एडवोकेट विकास शर्मा, शुभम लूना, कमलकांत दुरेजा, सीएम विंडो एमिनेंट सिटीजन परमजीत जोतांवाली, एससी विजीलेंस कमेटी सदस्य कृष्ण चौहान, विकास शर्मा वशिष्ठ और सुरेन्द्र भोभिया उपस्थित रहे।
वहीं, धान खरीद केंद्रों पर अमित बिश्नोई, तनसुख शर्मा, धर्मपाल, लारा बांसल, सोनू, अजय, गुरदीप सिंह, समनदीप, प्रवीन, जीवन बांसल, राकेश मेहता, भोला राम, गुरप्रीत सिंह, जस्सा सिंह, प्रवीण बब्बर, संदीप, देवेंद्र बब्बर, मनीष, राकेश सेठी, दीपक सचदेवा, हरप्रीत सिंह, दाना राम, अनिल, प्रकाश, प्रगट सिंह, राकेश नेहरा, साहिल मैहता, गोरा, यादविंदर सिंह, रमेश कुमार, नंद लाल सहित अनेक किसान, व्यापारी और मजदूर उपस्थित रहे।

