पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
-व्यवसाय में तकनीक को अपना कर उसे विकास का हिस्सा बनाएं उद्यमी: सीए गोविंद सिंगला
-लगातार सीखने व संगठित रहने का संदेश देते हुए उत्साह के माहौल में संपन्न हुई बीबीएन की 9वीं मीटिंग
बिग बिजनेस नेटवर्क (बीबीएन) की 9वीं मासिक बैठक कई मायनों में खास रही। जोश व उत्साह से भरपूर इस बैठक में सभी सदस्यों को लगातार सीखने, संगठित रहने एवं व्यवसाय में तकनीक को भी शामिल करने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सीए गोविंद सिंगला, हर्दीनेश अग्रवाल, सनी गिरधर (राजू ढाबा), अभिमन्यु जिंदल और आकाश जिंदल (वालेट सॉल्यूशन) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में सीए गोविंद सिंगला ने आधुनिक बिजनेस टूल्स की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में डिजिटल साधन न केवल समय बचाते हैं बल्कि व्यवसाय को पारदर्शी और संगठित भी बनाते हैं। उन्होंने सभी उद्यमियों से तकनीक को अपनाने और उसे विकास का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इसके बाद सीए गोविंद सिंगला ने नवगठित सलाहकार बोर्ड सदस्यों का स्वागत करते हुए वर्ष 2026 की नीति का परिचय दिया जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने जोरदार तालियों के साथ समर्थन दिया।
वहीं, दीपक सिंगला ने बिजनेस मैनेजमेंट पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हर व्यवसाय में उतार-चढ़ाव आते हैं पर सही योजना, समय प्रबंधन और टीम वर्क से हर चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है। एक मजबूत टीम बनाना ही किसी व्यवसाय की सबसे बड़ी ताकत है कमल कांत ने कहा कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और बहाने पीछे छोड़ दिए जाएं तो कोई भी मंजिल असंभव नहीं रहती। उन्होंने यह भी बताया कि निरंतर छोटे प्रयास ही बड़ी सफलता की नींव रखते हैं। मनप्रीत सिंह ने डेटा प्रबंधन पर बोलते हुए कहा कि जो अपने डेटा को समझता है, वही अपने व्यापार की दिशा तय करता है। रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े अभिमन्यु जिंदल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ईमानदारी और सही सोच के साथ काम किया जाए तो डबवाली जैसे शहर में भी रोजगार और विकास के नए अवसर उत्पन्न किए जा सकते हैं।
इस मौके पर राजीव नंदा और निखिल मेहता ने रोचक गेम्स के माध्यम से टीम भावना को और सशक्त किया। उनके द्वारा कराए गए इन एक्टिविटीज ने यह साबित किया कि सफलता तभी संभव है जब पूरी टीम एक दिशा में मिलकर कार्य करे। समय पालन और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए देवांश व सन्नी गिरधर को मीनाक्षी मैडम(किड्स किंगडम)द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच संचालन का कार्य अनिरुद्ध गुप्ता और मनप्रीत सिंह ने बखूबी निभाया। उन्होंने अपने जोशीले अंदाज से पूरे माहौल को ऊर्जावान बनाए रखा।
कार्यक्रम के अंत में माहौल उस समय खुशनुमा बन गया जब बीबीएन परिवार ने साहिल चुघ और शीतल चुघ की वेडिंग एनीवर्सरी केक काटकर मनाई। यह पल एक परिवार जैसे इस नेटवर्क में प्रेम और एकता का प्रतीक बन गया। अंत में सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि बीबीएन केवल बिजनेस नेटवर्क नहीं बल्कि एक परिवार है, जहाँ दोस्ती, सीख, सहयोग और सफलता- सब एक साथ पनपते हैं। हर सदस्य न केवल खुद को आगे बढ़ाता है बल्कि समाज और शहर के विकास में भी सक्रिय योगदान देता है।
