पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
- डबवाली इलाके के 12 स्कूलों की टीमों में शामिल बच्चों ने बिखेरी ज्ञान की चमकभारत विकास परिषद शाखा मंडी डबवाली द्वारा 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती स्कूल, चौटाला रोड (नजदीक जैन मंदिर) में किया गया। इसमें डबवाली इलाके 12 स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मार्केट कमेटी चेयरमैन सतीश जग्गा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करती हैं, बल्कि देशभक्ति, संस्कार और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सुदृढ़ बनाती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत के इतिहास, संस्कृति और मूल्यों को जानने तथा उन्हें जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पार्षद सुनील जिंदल, विकास शर्मा और कृष्ण कामरा निराला उपस्थित रहे। प्रतियोगिता दो वर्गों-सीनियर व जूनियर में आयोजित की गई, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दो राउंड में प्रतिभागियों ने भारत के इतिहास, संस्कृति, विज्ञान और भूगोल से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रांतीय महासचिव के नेतृत्व में क्विज मास्टर के रूप में आदमपुर से आए नसीब चौहान, निशात बंसल और सोनू कुमार ने कार्यक्रम को रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाए रखा। प्रकल्प प्रमुख वेद प्रकाश भारती ने मंच संचालन करते हुए भारत विकास परिषद के इतिहास, उद्देश्यों और उसकी राष्ट्रसेवा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत विकास परिषद की 1603 शाखाएं देश-विदेश में सक्रिय हैं, जो संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य कर रही हैं।
अध्यक्ष उग्रसेन गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि परिषद का लक्ष्य युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय भावना और समाजसेवा का संस्कार विकसित करना है। वहीं, सचिव भजन मैहता ने डबवाली शाखा के विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी दी। अंत में सुभाष मेहता ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बाल मंदिर स्कूल की टीम(यशिका व पुलकित)प्रथम,ऑक्सफोर्ड स्कूल की टीम (तनिष्क व वासु) द्वितीय एवं नवप्रगति स्कूल की टीम (तानिया व इशिता खन्ना) तृतीय रही। जूनियर वर्ग में भी बाल मंदिर स्कूल की टीम(दक्ष व आरव) ने पहला, किड्स किंगडम स्कूल की टीम (हर्षिता व खुशप्रीत) ने दूसरा एवं सतलुज स्कूल की टीम (जिज्ञा व लक्ष्या)ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, डॉ. लोकेश, प्रेम मालूजा, कालू राम पटवारी, गुरदित दुरेजा, आशीष मैहता, संजय मेहता, जयंत जग्गा, सतपाल चलाना, राजेश मेहता, वरूण गर्ग व कुलदीप सिंह पन्नीवाला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग, डॉ. लोकेश, प्रेम मालूजा, कालू राम पटवारी, गुरदित दुरेजा, आशीष मैहता, संजय मेहता, जयंत जग्गा, सतपाल चलाना, राजेश मेहता, वरूण गर्ग व कुलदीप सिंह पन्नीवाला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
