पब्लिक मंच नेटवर्क, डबवाली (रवि मोंगा)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने हरियाणा सरकार से चौटाला नहर के पानी का न्यायसंगत समाधान निकालने की मांग की है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डॉ केवी सिंह ने कहा कि किसानों को पर्याप्त पानी देना सरकार का फर्ज है और सरकार की जिम्मेदारी है कि वो चौटाला नहर की टेल पर पूरा पानी पहुंचाने के साथ ही अन्य गांवों के किसानों को भी उनके हक का पानी दे। उन्होंने कहा कि किसी एक के हक को छीन कर उसके पानी को दूसरे को देना न्याय संगत फैसला नहीं है और सरकार को चाहिए कि वो उचित समाधान निकाल सभी किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया करवाए।
डॉ सिंह ने कहा कि सरकार को टेल पर पूरा पानी न पहुंचने के असली कारणों जैसे पानी चोरी, नहर की कम क्षमता,नहर की सफाई न होना, हेड से पानी का पूरा हिस्सा हमें न मिलना, मौजगढ़ हेड पर पानी की कमी आदि का समाधान करके उचित हल निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त समाधानों के साथ-साथ सरकार को नहर की क्षमता को बढ़ा कर उसमें पानी भी अधिक भेजना होगा क्योंकि चौटाला गांव अब महाग्राम बन गया है, जिसके चलते वहां सीवरेज आदि की व्यवस्था हो गई है और उससे पानी की खपत भी ज्यादा होगी, अतः सरकार को नहर की क्षमता बढ़ाना अति जरूरी है, तभी टेल तक पानी पहुंच पाएगा।
डॉ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा से करोड़ों रुपए मंजूर करवाकर नहर की रिमॉडलिंग करवाते हुए नहर की क्षमता और पानी बढ़ा कर टेल तक पानी पहुंचाया था।डॉ सिंह ने कहा कि किसान गवाह हैं कि कांग्रेस सरकार के समय में 16 दिन नहर चलती थी और नहर की टेल तक पानी पहुंचता था, हर किसान को पर्याप्त पानी मिलता था। लेकिन मौजूदा सरकार के समय में डैम फुल होने के बावजूद भी नहरें खाली पड़ी हैं, जिससे सरकार की किसान विरोधी सोच का पता चलता है।
डॉ सिंह ने कहा कि सरकार पानी के नाम पर किसानों को आपस में उलझा कर फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है जो की उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह टेल तक पानी पहुंचाने के साथ-साथ अन्य किसानों को भी उनके बनते हक का पानी दिलवाने के लिए न्याय संगत हल निकाले जिससे किसानों का भाईचारा भी बना रहे और उन्हें पूरा पानी भी मिल सके।
