पब्लिक मंच, डबवाली (रवि मोंगा)
संबोधन में रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्णकारों पर लगने वाली धारा 411 व 412 को सरकार निरस्त करे। अगर कोई लेन-देन का विवाद हो तो स्वर्णकारों को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए करीब दो माह का समय भी दिया जाना चाहिए। स्वर्णकारों की भलाई के लिए हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द स्वर्णकार भलाई बोर्ड का गठन करे और किसी स्वर्णकार को ही बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जाए। उन्होंने उपस्थित स्वर्णकारों से आह्वान किया कि जो भी स्वर्णकार सरकार में ऊंचे ओहदों पर बैठे हैं, उनसे तालमेल बनाएं और स्वर्णकारों के हित में उनसे काम भी लें। साथ ही सभी स्वर्णकार राजनीति व आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर संगठित होकर रहें और भाईचारें के साथ एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें और उन्हें नशों से दूर रखते हुए समाज उत्थान के कार्यों में लगाएं।
-भव्य जिला स्तरीय समारोह में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती मनाई गई
स्वर्णकार समाज के आदिपुरुष महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती पर जिला स्तरीय समारोह ऐलनाबाद में नोहर रोड स्थित गोपालराम सोनी धर्मशाला में समस्त भारतीय स्वर्णकार परिवार की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक सुधीर कुमार डाबर ने की जबकि अमेरिका से पधारे समस्त भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा, एनआरआई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।संबोधन में रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि स्वर्णकारों पर लगने वाली धारा 411 व 412 को सरकार निरस्त करे। अगर कोई लेन-देन का विवाद हो तो स्वर्णकारों को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए करीब दो माह का समय भी दिया जाना चाहिए। स्वर्णकारों की भलाई के लिए हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द स्वर्णकार भलाई बोर्ड का गठन करे और किसी स्वर्णकार को ही बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया जाए। उन्होंने उपस्थित स्वर्णकारों से आह्वान किया कि जो भी स्वर्णकार सरकार में ऊंचे ओहदों पर बैठे हैं, उनसे तालमेल बनाएं और स्वर्णकारों के हित में उनसे काम भी लें। साथ ही सभी स्वर्णकार राजनीति व आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर संगठित होकर रहें और भाईचारें के साथ एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करें और उन्हें नशों से दूर रखते हुए समाज उत्थान के कार्यों में लगाएं।
मार्केट कमेटी एलनाबाद के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, रामकिशन तोषावड़ व देवेंद्र झींगा ने स्वागत कर्ताकी भूमिका निभाई। माल्यार्पण कपिल देव कड़ेल व हरपाल सहदेवड़ा ने किया। भावना कुकरा व सिया तोषावड़ ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया, जबकि जय धुना व आंचल सोनी ने प्रभावी मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में समाज के लिए सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवीयों, रामदेवीं धर्मपत्नी स्व. प्रताप कुकरा व जयदीप धुना को सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक जगजीवन राम सोनी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान रावतसर के मनोज कड़ेल को हनुमानगढ़ का युवा जिलाध्यक्ष बनाया गया। अंत में स्वर्णकार समाज की ओर से मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार वर्मा व अन्य अतिथियों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में समस्त भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अशोक सिंह कंडा डबवाली, अखिल भारतीय मैड राजपूत सुनार सभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि जगदीश सिंह खुरमी, स्वर्णकार संघ डबवाली के प्रधान जगसीर सिंह, स्वर्णकार संघ ऐलनाबाद के प्रधान सुरेंद्र जोड़ा, मनोज कुमार कड़ेल, कृष्ण लाल जोड़ा व किशनलाल सहदेवड़ा मंदारपुरा वाले विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में समाज के लिए सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवीयों, रामदेवीं धर्मपत्नी स्व. प्रताप कुकरा व जयदीप धुना को सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक जगजीवन राम सोनी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संस्था की ओर से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान रावतसर के मनोज कड़ेल को हनुमानगढ़ का युवा जिलाध्यक्ष बनाया गया। अंत में स्वर्णकार समाज की ओर से मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार वर्मा व अन्य अतिथियों को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के मेधावी बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में समस्त भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय प्रतिनिधि अशोक सिंह कंडा डबवाली, अखिल भारतीय मैड राजपूत सुनार सभा के राष्ट्रीय प्रतिनिधि जगदीश सिंह खुरमी, स्वर्णकार संघ डबवाली के प्रधान जगसीर सिंह, स्वर्णकार संघ ऐलनाबाद के प्रधान सुरेंद्र जोड़ा, मनोज कुमार कड़ेल, कृष्ण लाल जोड़ा व किशनलाल सहदेवड़ा मंदारपुरा वाले विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

